छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

बेटी की शादी में उठीं 3 अर्थियां: सड़क हादसे में दुल्हन की मां, बड़ी-मां समेत 3 मौत पसरा मातम, 20 से ज्यादा घायल

3 killed in Balodabazar road accident: बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे (road accident in Kasdol police station) में तीन महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गये. शादी समारोह से लौटते समय हालत बेकाबू होने के कारण ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत (Two women died) हो गई, जबकि एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

MP में मौत का ‘खूनी’ कुआं: रामनवमी के दिन खौफनाक मंजर, 13 लोगों की मौत, पढ़िए आंसुओं से भरी कहानी

प्रभारी टीआई केसी दास ने बताया कि गांव खैंदा निवासी सीमा मानिकपुरी और गांव ठाकुर (marriage of village Khainda) दिया निवासी लखन लाल मानिकपुरी की शादी बुधवार को थी. वर-वधू के परिजन व परिजन शादी में शामिल होने के लिए धार्मिक स्थल तुरतुरिया गए हुए थे। यहां दोनों की शादी मंदिर में होनी थी। मामा ट्रैक्टर क्रमांक सीजी-22-जे-5832 में सवार होकर तुरतुरिया गए थे। शादी के बाद लड़के पक्ष के लोग दुल्हन को विदा करने के बाद गांव ठाकुर दिया चले गए।

BIG BREAKING: कांग्रेस विधायक के बेटे की मौत से मातम, खाई में जा गिरी थी तेज रफ्तार कार, पढ़िए पूरी खबर

वहीं मायके पक्ष के लोग बुधवार देर रात अपने घर गांव खैंदा लौट रहे थे, तभी ठाकुर दिया और तुरतुरिया के बीच घाटी में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसा रात करीब 10-11 बजे हुआ। हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। लोगों ने तुरंत कसडोल थाना पुलिस को सूचना दी। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

बेटी के सामने सूली चढ़ा पिता: पहली पत्नी की मौत हुई, दूसरी छोड़कर गई, फिर शख्स ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

मृत महिलाओं में दुल्हन की मां राधा बाई मानिकपुरी (50 वर्ष) व बड़ी मां कुमारी बाई मानिकपुरी (53 वर्ष) शामिल हैं. इधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को 108 एंबुलेंस व निजी वाहनों के माध्यम से कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर में दोनों परिवारों के करीब 25 लोग सवार थे.

टाइगर के मुंह में इंसानी खून: जंगल में बाघ और इंसानों की जंग, 2 लोगों की मौत और एक की हालत नाजुक

दुल्हन की मां और बड़ी मां की मौत हो चुकी है। वहीं, गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल बलौदाबाजार रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. गुरुवार को तीनों मृत महिलाओं के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

Show More
Back to top button