: Bomb in Gwalior Express : बिहार पहुंची ट्रेन में मिले विस्फोटक, सीवान GRP थाने में झोला पहुंचा तो अफरातफरी
News Desk / Wed, Mar 22, 2023
सीवान जीआरपी थाने में छह घंटे रहा बम, पटना से टीम ने पहुंचकर किया निष्क्रिय। - फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ग्वालियर से बिहार आई ट्रेन की एक बोगी के अंदर शराब की जांच के दौरान झोले में विस्फोटक था। सीवान स्टेशन पर ट्रेन के अंदर शराब जांच रही टीम में शामिल सिपाही को लावारिस झोले में विस्फोटक का अनुमान नहीं था तो उसने झोला GRP थाने में रख दिया। थानाध्यक्ष ने झोले के अंदर विस्फोटक देखा तो रेल ADG को सूचना दी। बम निरोधक दस्ते ने पहुंचकर विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया है। आधी रात इस घटनाक्रम से सीवान स्टेशन पर अफरातफरी मच गई, हालांकि कोई अप्रिय घटना नहीं होने से राहत है।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन