23 Years Of Dillagi: सनी देओल ने धर्मेंद्र को करवाया था करोड़ों का नुकसान, ‘दिल्लगी’ से पहले नाम था ‘लंदन’ – sunny deol bobby deol and urmila matondkar starrer film dillagi completed 23 years pr – News18 हिंदी
नई दिल्ली : सनी देओल (Sunny Deol) ने पर्दे पर अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है. सनी अपने पापा धर्मेंद्र के साथ अक्सर वक्त बिताते नजर आते हैं यानी एक अच्छे और आज्ञाकारी बेटे हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बेटे अपने जीवन में कुछ ऐसा फैसला कर लेते हैं जो बाप पर भारी पड़ जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ था 23 बरस पहले रिलीज हुई फिल्म ‘दिल्लगी’ (Dillagi) में भी. इसी फिल्म से सनी डायरेक्टर बने और गलत फैसले से धर्मेंद्र को करोड़ों का चूना लग गया. सनी, बॉबी देओल (Bobby Deol) और उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkr) स्टारर फिल्म ‘दिल्लगी’ (Dillagi) 19 नवंबर 1999 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दारा सिंह, जोहरा सहगल, रीमा लागू, कुलभूषण खरबंदा के अलावा प्रीति जिंटा (Preity Zinta) भी कैमियो रोल में नजर आई थीं. 23 साल पहले हुई वो कहानी आपको बताते हैं जब सनी पा जी को गुस्सा आ गया.. फिर ढाई किलो का हाथ नहीं उठा बल्कि बाईचांस डायरेक्टर बन गए.
आज हर फिल्म रिलीज करने से पहले फिल्ममेकर और एक्टर्स डरे हुए हैं, डर बॉक्स ऑफिस को लेकर है. फिल्में रिलीज तो हो रही हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई करने से चूक जा रही हैं. ऐसे में प्रोड्यूसर्स को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है. 23 साल पहले धर्मेंद्र और सनी देओल के साथ भी ऐसा ही हुआ था. ‘दिल्लगी’ को बनाने में धर्मेंद्र ने करीब 60 करोड़ रुपए लगाए थे और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. मीडिया रिपोर्ट की माने तो फिल्म ने उस वक्त करीब 21 करोड़ की कमाई की थी. सोच लीजिए धर्मेंद्र को कितना बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था. हालांकि आज फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पा रही हैं, इसकी कई वजहें हैं, जबकि ‘दिल्लगी’ के न चल पाने की बड़ी वजह सनी देओल के लिए फैसले माने जाते हैं.
पहले गुरिंदर चड्ढा थे डायरेक्टर
सनी देओल ने दमदार अदायगी की बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बनाया है. कभी कभी कुछ फैसले फिल्म स्टार्स को बेहद महंगे साबित होते हैं, जिसका मलाल जिंदगी भर बना रहता है. कुछ ऐसा ही हुआ था सनी के साथ भी. दरअसल, सनी देओल अपने भाई बॉबी देओल और करिश्मा कपूर को लेकर एक फिल्म बनाना चाहते थे. इसका नाम रखा था ‘लंदन’. इस फिल्म की रुपरेखा जब तय हो गई तो उन्होंनें गुरिंदर चड्ढा को बतौर डायरेक्टर साइन कर लिया. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई,लेकिन इसी बीच कुछ बातों को लेकर सनी और गुरिंदर के बीच मतभेद हुआ जो बहस में तब्दील हो गया.
गुरिंदर ने फिल्म छोड़ दी तो सनी देओल बन गए डायरेक्टर
सनी देओल और गुरिंदर चड्ढा के बीच बहस इतनी बढ़ी कि गुस्से में डायरेक्टर ने फिल्म छोड़ दी. ऐसे में सनी ने खुद ही फिल्म के निर्देशन की कमान अपने हाथ में ले ली. अपने भाई बॉबी के साथ पहली बार फिल्म में काम कर रहे सनी ने फिल्म को अब अपने हिसाब से बनाने का प्लान किया और फिल्म का नाम भी ‘लंदन’ से बदल कर ‘दिल्लगी’ रख दिया. इतना ही नहीं कुछ वजहों से करिश्मा कपूर की जगह उर्मिला मातोंडकर को कास्ट कर लिया गया था.
23 साल पहले की मस्ती सनी ने याद किया
हालांकि फिल्म के सेट पर ‘दिल्लगी’ की पूरी टीम खूब मस्ती भी करती थी. इसी साल मार्च में इसका एक वीडियो सनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, आप भी देखिए-
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bobby Deol, Dharmendra, Entertainment Special, Sunny deol, Urmila Matondkar
FIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 14:13 IST