वीडियो

शाहरुख खान ने जब धर्म पर खुलकर की बात, हिंदुत्व के रंग में रंगे, बोले- ‘सिया पति रामचंद्र की जय…’

नई दिल्ली: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अगर आज बहुत अच्छे एक्टर और इंसान हैं, तो इसके पीछे उनकी परवरिश और शिक्षा है. वे मुस्लिम हैं, पर शुरुआती पढ़ाई कैथॉलिक स्कूल में हुई. घर में कुरान पढ़ाया गया, तो रामलीला के जरिये हिंदुत्व को समझा. हालांकि, मुस्लिम होने की वजह से उनसे इवेंट वगैरह में धर्म से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं और वे हर बार अपने जवाब से लोगों को बताते हैं कि असली भारतीय होना क्या होता है.

शाहरुख खान ने एक इवेंट में किसी सवाल पर दुनिया के तमाम बड़े धर्मों के बारे में कहा था, ‘मैं कुरान के शब्दों को दोहराता हूं, जो बाइबल में लिखे शब्दों से मिलते हैं और बाइबल में लिखे वाक्य गीता और महाभारत में लिखी बातों जैसे हैं. यह सभी पवित्र ग्रंथ समान हैं. मुझे अजीब लगता है जब हम इन चीजों को लेकर लड़ते हैं. यह एक जैसे नॉवेल हैं, जिनका विषय एक है, सिर्फ भाषाएं अलग हैं. क्या समस्या है? आप अलग-अलग भाषा सीख सकते हैं?’

Shah rukh Khan, Shah rukh Khan religion, Shah rukh Khan hindu muslim, Shah rukh Khan Life, Shah rukh Khan family, Shah rukh Khan age, Shah rukh Khan upcoming Movie, Shah rukh Khan films, Shah rukh Khan current news, Shah rukh Khan Wife, Shah rukh Khan Son, Shah rukh Khan daughter

शाहरुख खान लोगों के बीच खुशियां और प्यार बांटने पर यकीन करते हैं.

वे आगे कहते हैं, ‘मैं ईसाइयत और हिंदुत्व को पढ़ते हुए बड़ा हुआ हूं. मैं एक कैथॉलिक स्कूल सेंट कॉलंबिया में पढ़ा हूं, जिस पर मुझे गर्व है. दिल्ली में छाबड़ा साहब की रामलीला करते हुए मैंने हिंदुत्व के बारे में जाना जो वाकई में शानदार था. मैं वानर सेना में था. मैं अभी आप सबके लिए एक बार कहना चाहता हूं- ‘बोलो सिया पति रामचंद्र की जय, पवन पुत्र हनुमान की जय. मैं रामलीला में यह सब कहता था.’

शाहरुख खान आखिर में इस्लाम के बारे में कहते हैं, ‘मैंने अपने परिवार से इस्लाम सीखा है, इसलिए मुझे लगता है कि मैं हर धर्म की प्रशंसा और सम्मान कर पाता हूं.’ 57 साल के एक्टर ‘पठान’ की सफलता से 7वें आसमान पर हैं. दर्शक उन्हें अगली बार ‘जवान’ और ‘डंकी’ में देखेंगे जो इसी साल रिलीज होंगी. ‘जवान’ में उनका एक्शन और लुक जबर्दस्त है, जबकि तापसी पन्नू के साथ उनकी ‘डंकी’ एक सरप्राइज पैकेज हो सकती है.

एक्टर की बेटी सुहाना खान ‘दि आर्चीज’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं, वहीं उनके बड़े बेटे आर्यन खान लेखक और डायरेक्टर के तौर पर नाम कमाना चाहते हैं. देश के सबसे अमीर एक्टर शाहरुख की नेट वर्थ 62 अरब रुपये से अधिक है.

Tags: Shah rukh khan

Source link

Show More
Back to top button