वीडियो

Parineeti Chopra B’day: हरियाणा की यह छोकरी इन्वेस्टमेंट बैंकर की जगह कैसे बन गई एक्टर, दिलचस्प है कहानी

हाइलाइट्स

परिणीति चोपड़ा जल्द ही फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आएंगी.
इंग्लैंड में पढ़ाई के बाद परिणीति जॉब करना चाहती थीं.

मुम्बई. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी अलग-अलग फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. कॅरियर के शुरुआती दौर में परिणीति को जहां अच्छा रेस्पॉन्स मिला था. वहीं, पिछले कुछ समय तक उनकी फिल्में इतना कमाल नहीं कर सकीं. अब एक बार फिर ​परिणीति अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. परिणीति आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आइए, उनकी फिल्मों में एंट्री और कॅरियर पर कुछ बातें करते हैं.

परिणीति चोपड़ा का जन्म अम्बाला, हरियाणा में 22 अक्टूबर 1988 को हुआ था. पंजाबी हिंदू परिवार में जन्मीं परिणीति के पिता व्यवसायी हैं और मम्मी हाउसवाइफ. उनके दो भाई हैं और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) उनके बड़े पापा की बेटी हैं. परिणीति की शुरुआती पढ़ाई अम्बाला में ही हुई थी. परिणीति पढ़ाई में शुरू से ही अच्छी थीं. पढ़ाई को देखते हुए उनके पापा ने उन्हें 17 साल की उम्र में आगे की पढ़ाई के लिए भेज दिया था.

फिल्मों में आने का सपने में भी नहीं सोचा था
पढ़ाई में इंटेलीजेंट परिणीति जब इंग्लैंड पहुंची तो उन्होंने काफी मन लगाकर पढ़ाई की. मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से उन्होंने पढ़ाई की है. परिणीति ने बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ऑनर्स किया. पढ़ाई में होशिया परिणीति का सपना इन्वेस्टमेंट बैंकर बनने का था. लेकिन 2009 में रिसेशन के कारण उन्हें भारत वापस आना पड़ा और वे मुम्बई आ गईं. मुम्बई में उन्होंने यशरात फिल्म्स में मार्के​टिंग विभाग जॉइन कर लिया.

‘बैंड बाजा बारात’ ने बदली जिंदगी
परिणीति यशराज फिल्म्स के मार्केटिंग विभाग में काफी मन लगाकर काम कर रही थीं. फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ के दौरान वे काफी एक्टिव थीं और इसी कारण वे सबकी नजरों में आईं. आदित्य चोपड़ा को लगा कि परिणीति एक्टिंग में बेहतर कर सकती हैं. उन्होंने परिणीति से तीन फिल्मों का बॉन्ड साइन करवाया और परिणीति की फिल्मी दुनियाम में एंट्री हो गई.

परिणीति चोपड़ा आने वाले दिनों में फिल्म ‘ऊंचाई’, ‘कैपसूल गिल’ और ‘चमकीला’ में नजर आएंगी.

Tags: Parineeti chopra

Source link

Show More
Back to top button