छत्तीसगढ़देश - विदेशनई दिल्लीस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में गरजे Amit Shah: बेमेतरा में बोले- भूपेश एंड कंपनी ने घोटालों की झड़ी लगाई, कांग्रेस ने प्राण-प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराया

Amit Shah Chhattisgarh Bemetara Speech LIVE Update Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 3 सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में शुक्रवार को मतदान हुआ. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के बेमेतरा पहुंचे. यहां उन्होंने विजय बघेल के पक्ष में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस मुस्लिम लीग के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है.

Amit Shah Chhattisgarh Bemetara Speech LIVE Update Lok Sabha Election: बेमेतरा में सभा के दौरान उन्होंने बिरनपुर में हुई हिंसा के मुद्दे पर भी बात की और कहा कि भुनेश्वर की हत्या को छत्तीसगढ़ की जनता ने गंभीरता से लिया, जिसके बाद हमने उनके पिता को उम्मीदवार बनाया. ईश्वर साहू ने कद्दावर नेता का सफाया कर दिया.

Amit Shah Chhattisgarh Bemetara Speech LIVE Update Lok Sabha Election: बेमेतरा जिला दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में आता है. यहां 7 मई को तीसरे चरण में वोटिंग होनी है. यहां बीजेपी ने मौजूदा सांसद विजय बघेल को भी अपना उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला कांग्रेस के राजेंद्र साहू से होगा.

हमें 11 की 11 सीटें देकर आशीर्वाद दीजिए- शाह

Amit Shah Chhattisgarh Bemetara Speech LIVE Update Lok Sabha Election: विकसित भारत में छत्तीसगढ़ मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। पिछली बार एक सीट चूक गये थे. एक या दो सीटों पर कंजूसी न करें. इस बार हमें 11 की 11 सीटें देकर आशीर्वाद दीजिए.

कांग्रेस पार्टी मुस्लिम लीग के एजेंडे पर चली- शाह

Amit Shah Chhattisgarh Bemetara Speech LIVE Update Lok Sabha Election: जब चुनाव लड़ने की बारी आई तो भूपेश बघेल यहां से राजनांदगांव चले गए. कांग्रेस का कहना है कि वे अल्पसंख्यकों के लिए अलग कानून बनाएंगे. कांग्रेस पार्टी मुस्लिम लीग के एजेंडे को लेकर आगे बढ़ रही है.

आपके सांसद फील्ड वर्क के लिए मंत्रियों से भी झगड़ते हैं- शाह

मैं आपको बता दूं, अगर कोई सांसद है जो अपने क्षेत्र के काम के लिए हर मंत्री से लड़ता है, तो वह विजय बघेल हैं। किला क्षेत्र में 500 किलोमीटर लंबी सड़क आई। अमृत भारत मिशन के तहत छत्तीसगढ़ के 7 रेलवे स्टेशनों पर काम किया जा रहा है। दुर्ग-राजनांदगांव रेलवे लाइन का काम शुरू। जलजीवन मिशन दुर्ग क्षेत्र के 2 लाख घरों तक पहुंचा।

कांग्रेस ने मंडल कमीशन का विरोध किया- शाह

मोदी जी ने पिछड़े वर्ग को संवैधानिक मान्यता दी और पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया। आरक्षण देने का काम बीजेपी ने किया है. किसी ने राहुल बाबा को तोते की तरह ओबीसी-ओबीसी होना सिखा दिया है. देश में पिछड़े वर्ग का अगर कोई विरोधी है तो वह सिर्फ कांग्रेस है।

विष्णुदेव सरकार सभी वादे पूरे कर रही- शाह

Amit Shah Chhattisgarh Bemetara Speech LIVE Update Lok Sabha Election: आपके आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी। सरकार आते ही महतारी वंदन योजना की किश्तें शुरू हुईं और बकाया बोनस भी दिया गया।

भूपेश एंड कंपनी ने घोटालों की झड़ी लगा दी- शाह

Amit Shah Chhattisgarh Bemetara Speech LIVE Update Lok Sabha Election: 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले करने वाली कांग्रेस अहंकारी गठबंधन बनाकर फिर से वापस आ गयी है. भूपेश एंड कंपनी ने पीएससी घोटाला, गोबर घोटाला, कोयला घोटाला, शराब घोटाला किया।

सिलेंडर दोबारा भरवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी- शाह

Amit Shah Chhattisgarh Bemetara Speech LIVE Update Lok Sabha Election: मोदी जी ने 14 करोड़ लोगों को नल से जल पहुंचाने का काम किया. अब सिलेंडर दोबारा भरवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाइये और पाइप से गैस पहुंचाने का काम किया जायेगा.

मोदीजी ने देश की सीमाएं सुरक्षित कीं- शाह

भाजपा सरकार के समय सैनिकों ने पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की। मोदी जी ने देश की सीमाओं को सुरक्षित किया. कांग्रेस के समय कोई भी आतंकवादी घुस कर हमला कर देता था.

राहुल कहते थे धारा 370 मत हटाओ- शाह

धारा 370 को कांग्रेस ने बचाए रखा, मोदीजी ने खत्म किया। कश्मीर को हमेशा के लिए भारत का हिस्सा बना दिया. राहुल कहते थे धारा 370 मत हटाओ, खून की नदियां बह जाएंगी। अरे राहुल बाबा, खून की नदियाँ तो दूर, किसी को कंगन पहनने की भी हिम्मत नहीं हुई।

कांग्रेस ने प्राण-प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराया- शाह

Amit Shah Chhattisgarh Bemetara Speech LIVE Update Lok Sabha Election: कांग्रेस सरकार ने राम जन्मभूमि के सवाल को 70 साल तक अटकाए रखा. ट्रस्ट के लोगों ने राहुल बाबा को आमंत्रित किया लेकिन उन्होंने वोट बैंक के कारण निमंत्रण अस्वीकार कर दिया।

2 साल में खत्म कर देंगे नक्सलवाद- शाह

कांग्रेस ने राजनीतिक स्वार्थ से नक्सलवाद को पाला-पोसा। भूपेश काका की सरकार ने नक्सलवाद को बचाया. अब बीजेपी ने 4 महीने में 90 नक्सलियों को खत्म करने का काम किया है. 2 साल में नक्सलवाद खत्म हो जाएगा.

भुनेश्वर की हत्या को गंभीरता से लिया- शाह

Amit Shah Chhattisgarh Bemetara Speech LIVE Update Lok Sabha Election: भुनेश्वर की हत्या को छत्तीसगढ़ के लोगों ने गंभीरता से लिया. हमने ईश्वर साहू को उम्मीदवार बनाया. किसी को विश्वास नहीं था कि वे कद्दावर नेता रवींद्र साहू का सफाया कर देंगे.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button