छत्तीसगढ़देश - विदेशस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद: हाईप्रोफाइल मुकाबले में हलक पर अटकी नेताओं की सांसें, जानिए लोकसभावार वोटिंग परसेंट ?

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 LIVE Voting Percentage Update: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को खत्म हुआ. इसके लिए तीन लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुए. तीनों लोकसभा क्षेत्रों में कुल 24 विधानसभा क्षेत्र थे, जहां पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री के साथ रवाना की गईं थी. तीनों लोकसभा सीटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. तीनों लोकसभा क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की 222 कंपनियां तैनात की गईं थीं.

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 LIVE Voting Percentage Update: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक 72.51% वोटिंग हुई. इस दौरान वीआईपी सीट राजनांदगांव में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ मारपीट की गई. बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता भी आपस में भिड़ गए. सबसे ज्यादा वोटिंग कांकेर सीट पर ही 73.50% हुई।

इन लोकसभा क्षेत्रों के संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजा गया, जिसमें कांकेर लोकसभा के 9 मतदान केंद्रों के 72 मतदान कर्मियों और महासमुंद लोकसभा के गरियाबंद जिले के 2 मतदान केंद्रों के 15 मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजा गया। बुधवार। वह हो गया था।

तीनों लोकसभा क्षेत्रों में कितने मतदान केंद्र?

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि तीन लोकसभा क्षेत्रों कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में कुल 6567 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 2 मतदान केंद्र सहायक मतदान केंद्र हैं. राजनांदगांव लोकसभा में 2330, महासमुंद लोकसभा में 2147 और कांकेर लोकसभा में 2090 मतदान केंद्र थे. दूसरे चरण में 23 मतदान केंद्र अति संवेदनशील और 458 मतदान केंद्र संवेदनशील थे. इन मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी.

राजनांदगांव लोकसभा में मतदान का समय

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 LIVE Voting Percentage Update: राजनांदगांव लोकसभा के मोहला मानपुर विधानसभा में मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक था. 7 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक था.

महासमुंद लोकसभा में मतदान का समय

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 LIVE Voting Percentage Update: महासमुंद लोकसभा के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक था. इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों और 7 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक था.

कांकेर लोकसभा में मतदान का समय

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 LIVE Voting Percentage Update: कांकेर लोकसभा की बात करें तो सिहावा, संजारी बालोद, डौंडी लोहारा और गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक था, लेकिन अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर और केशकाल विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक था। अपराह्न. दो बजे तक रुके रहे.

किस लोकसभा में कितने वोटर?

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 LIVE Voting Percentage Update: राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 68 हजार 21 है. महासमुंद लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 62 हजार 477 है. कांकेर लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 54 हजार 440 है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि तीनों लोकसभा क्षेत्रों में 60 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता 1 लाख 62 हजार 624 हैं। 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 12 लाख 39 हजार 561 हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 51 हजार 306 हैं। 85 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 16 हजार 643 है। 100 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 498 है। सेवा मतदाताओं की संख्या 7 हजार 363 है।

5 साल में 7 फीसदी से ज्यादा बढ़े वोटर

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 LIVE Voting Percentage Update: दूसरे चरण में होने वाले तीन लोकसभा क्षेत्रों में 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 49 लाख 7 हजार 489 थी। जो इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में बढ़कर 52 लाख 84 हजार 938 हो गई है। पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में मतदाताओं की संख्या 3 लाख 77 हजार 449 बढ़ गयी है. जिसकी विकास दर 7.69% है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button