Chhattisgarh Rajnandgaon Murder Case Suman Sahu Kills Mother: राजनांदगांव में एक युवक ने अपनी ही मां की हत्या कर दी. हत्या के बाद उन्होंने उसकी मां के शरीर से गहने उतार लिए और शव को कुएं में फेंक दिया. बताया जा रहा है कि शराब पीने और इलाज के लिए पैसे न देने पर युवक ने वारदात को अंजाम दिया। घटना घुमका थाना क्षेत्र के बिजेताला गांव की है.
Chhattisgarh Rajnandgaon Murder Case Suman Sahu Kills Mother: कांति बाई साहू (65) अपने छोटे बेटे सुमन साहू (32) के परिवार के साथ रहती थीं। मंगलवार की सुबह सुमन की पत्नी मनरेगा में मजदूरी करने गयी थी.
Chhattisgarh Rajnandgaon Murder Case Suman Sahu Kills Mother: इसी बीच पैसों को लेकर मां-बेटे के बीच बहस हो गई और बेटे ने हथौड़े से हमला कर कांति बाई की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सिर और माथे पर हथौड़े से वार किया
Chhattisgarh Rajnandgaon Murder Case Suman Sahu Kills Mother: आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि सुमने को बैगा गुनिया से इलाज के लिए 36 हजार रुपये की जरूरत थी. जब उसने अपनी मां से पैसे मांगे तो उसने यह कहकर पैसे देने से इनकार कर दिया कि वह शराब पीकर पैसे खर्च कर देगी। इससे नाराज होकर बेटे ने लोहे के हथौड़े से अपनी मां के सिर, माथे और चेहरे पर वार कर उसकी हत्या कर दी.
आरोपी की पत्नी को कुएं के पास खून के निशान दिखे.
Chhattisgarh Rajnandgaon Murder Case Suman Sahu Kills Mother: बताया जा रहा है कि जब आरोपी की पत्नी काम से घर लौटी तो उसने कुएं के पास खून के निशान देखे. उसने कुएं में देखा तो उसे अपनी सास कांतिबाई की साड़ी दिखी। पति सुमन साहू घर से गायब था. इसके बाद बहू ने अपने देवर और गांव के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी.
हत्या के बाद आरोपी बालोद भाग गया था
वारदात को अंजाम देने के बाद गांव के कुछ लोग कुएं में उतरे, जहां कांतिबाई साहू का शव मिला. मामले की जानकारी घुमका पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक के सिर और गर्दन पर गंभीर चोटें थीं। पुलिस ने कांति बाई के बेटे सुमन साहू की पतासाजी शुरू की और उसे घेर कर बालोद के उतई गांव से गिरफ्तार कर लिया.
मां के गहने ज्वैलर्स को बेच दिए
आरोपी ने पुलिस को बताया कि शव को कुएं में फेंकने के बाद उसने अपनी मां की चांदी की करधनी अपने पास रख ली थी. इसके बाद वह बाइक से भाग गया। उसने यह कंगन रास्ते में धमधा क्षेत्र के पेंड्रावन गांव में ज्वैलर्स को बेच दिया। इससे मिले पैसों से वह आगे बढ़े। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक