ट्रेंडिंगदेश - विदेशमध्यप्रदेशवीडियोस्लाइडर

MP की 6 सीटों पर 58.35% मतदान: घोड़े पर सवार होकर वोट डालने आया दूल्हा, कहीं EVM खराब तो कहीं नेता हुए नाराज ?

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 LIVE Voting Percentage Update: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान पूरा हो चुका है. इस चरण में मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों सतना, रीवा, दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़ और होशंगाबाद पर वोटिंग हुई.

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 LIVE Voting Percentage Update: मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि शाम छह बजे तक राज्य की छह लोकसभा सीटों पर 58.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान होशंगाबाद सीट पर 67.16% और सबसे कम मतदान रीवा सीट पर 48.67% हुआ।

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 LIVE Voting Percentage Update: पिछले चुनाव में इन 6 सीटों पर 67.6 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस लिहाज से अब जो आंकड़े सामने आए हैं वो पिछले चुनाव की तुलना में कम हैं. हालाँकि, जब चुनाव आयोग अंतिम संख्या जारी करेगा, तो मतदान के आंकड़े बढ़ सकते हैं।

एमपी में दूसरे चरण के मतदान के आंकड़े

शाम 6 बजे तक 6 सीटों पर वोटिंग- 58.35%

होशंगाबाद – 67.16%
सतना – 61.87%
टीकमगढ़ – 59.79%
खजुराहो – 56.44%
दमोह – 56.18%
रीवा – 48.67%

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 LIVE Voting Percentage Update: इससे पहले सुबह मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया और गर्मी बढ़ती गयी, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या में कमी आती गयी. शाम को एक बार फिर मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचे.

दूल्हा-दुल्हन ने डाला वोट

मतदान में बुजुर्गों, दिव्यांगों से लेकर महिलाओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. इतना ही नहीं, शादी की रस्मों के दौरान दूल्हा-दुल्हन वोट डालते भी नजर आए. दमोह में एक दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर वोट डालने पहुंचा. बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा ने नरसिंहपुर के गाडरवाड़ा में वोट डाला.

देर से वोटिंग से नाराज हुए नेता

वीडी शर्मा ने खजुराहो में सुबह मतदान देर से शुरू होने पर नाराजगी जताई. उधर, दमोह में पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने मतदान दल को फटकार लगाई. खजुराहो के एक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं ने सेक्टर ऑफिसर पर वोट न डालने देने का आरोप लगाया और हंगामा किया. इसके चलते करीब 2 घंटे तक मतदान रुका रहा.

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 LIVE Voting Percentage Update: नर्मदापुरम में बीजेपी महासचिव ने बहस के बाद ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर को देख लेने की धमकी दी. दमोह में ड्यूटी पर तैनात एक वनकर्मी को दिल का दौरा पड़ गया. रीवा, सतना, दमोह और नर्मदापुरम में कुछ जगहों पर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया.

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 LIVE Voting Percentage Update: दूसरे चरण की इन 6 सीटों पर मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चली.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button