छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में मामा-भांजे की बिछी लाश: बोलेरो ने मोपेड सवारों को कुचला, खून से लाल पड़ी काली सड़क

Chhattisgarh Korba Uncle And Nephew Died in Road Accident: कोरबा के कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर गैमाड़ा के पास तेज रफ्तार बोलेरो और मोपेड के बीच टक्कर हो गई. हादसे में मोपेड सवार भांजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मामा की मौत इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई।

Chhattisgarh Korba Uncle And Nephew Died in Road Accident: बताया जा रहा है कि मामा-भांजे मोरगा साप्ताहिक बाजार से घर लौट रहे थे. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है.

Chhattisgarh Korba Uncle And Nephew Died in Road Accident: जानकारी के मुताबिक, मामा श्याम कुमार धनुहार (32 वर्ष) गुरुवार की दोपहर अपने भतीजे कोटलाल उर्फ भोला धनुहार (22 वर्ष) के साथ कोरबा जिले के सीमावर्ती गांव मोरगा के साप्ताहिक बाजार आए थे।

Chhattisgarh Korba Uncle And Nephew Died in Road Accident: मामा-भांजे साप्ताहिक बाजार से सामान खरीदकर टीवीएस एक्सएल मोपेड क्रमांक सीजी 29 एसी 3111 से शाम करीब 4 बजे घर लौट रहे थे।

अंबिकापुर की ओर से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी

दोनों मामा-भांजे मोरगा व तारा के बीच गयामाड़ा पहुंचे थे. इसी दौरान अंबिकापुर की ओर से आ रही बोलेरो क्रमांक सीजी 19 बीडी 2757 से मोपेड की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

भांजे की मौके पर ही मौत हो गई, मामा की इलाज के दौरान मौत हो गई

Chhattisgarh Korba Uncle And Nephew Died in Road Accident: गुरुवार को मोपेड पर सवार भांजे कोटलाल उर्फ भोला धनुहार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मामा श्याम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये.

मोरगा पुलिस ने घायल मामा को इलाज के लिए पोंडी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी भी मौत हो गई।

मामा भांजे सूरजपुर जिले के रहने वाले थे।

Chhattisgarh Korba Uncle And Nephew Died in Road Accident: आपको बता दें कि बुधमान सिंह धनुहार (65 वर्ष) सूरजपुर जिले के प्रेमनगर थाना अंतर्गत ग्राम हरियारपुर में रहते हैं। श्याम कुमार धनुहार उनके छोटे बेटे थे.

श्याम कुमार सूरजपुर में ही दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करके अपनी पत्नी और तीन बच्चों का भरण-पोषण करता था। हादसे की जानकारी मिलने पर श्याम के पिता कोटलाल और नाना बुद्धमन परिवार के कुछ सदस्यों के साथ घर से कोरबा के लिए रवाना हो गए।

शव परिजनों को सौंप दिया गया

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद खजूर ने जिला मेडिकल कॉलेज से प्राप्त मेमो के आधार पर बताया कि श्याम कुमार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया था।

Chhattisgarh Korba Uncle And Nephew Died in Road Accident: इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button