छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट पर सियासी बखेड़ा: राजनांदगांव में धक्का-मुक्की पर छिड़ी जंग, जानिए भूपेश बघेल और अभिषेक सिंह क्या बोले ?

Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक राजनांदगांव में वोटिंग जारी है. इस सीट पर बीजेपी सांसद संतोष पांडे का मुकाबला छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल से है. पूर्व सीएम रमन सिंह, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, सांसद संतोष पांडे ने राजनांदगांव में मतदान किया.

Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024:इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने राज्य की सभी सीटों पर कमल खिलाने का दावा किया. वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि उन्हें एक पोलिंग बूथ पर जाने से रोका गया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदसलूकी भी की.

भूपेश बघेल ने लगाए आरोप

वोटिंग के दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने खुद को पोलिंग बूथ पर रोके जाने का आरोप लगाया है. भूपेश बघेल का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोका जबकि नियमानुसार लोकसभा प्रत्याशी को पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान का जायजा लेने का अधिकार है.

Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024: भूपेश बघेल की मानें तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की की है. उन्होंने मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने चुनाव आयोग से की है.

भूपेश बघेल ने दावा किया कि भाजपा ने भूमिहीन मजदूरों, किसानों और महिलाओं के लिए शुरू की गई गोधन योजना, बेरोजगारी भत्ता और उनकी कल्याणकारी योजनाओं को बंद करके जनता के साथ धोखा किया है। इस चुनाव में जनता भाजपा को जवाब देगी। इस बार महतारी वंदन योजना से ज्यादा चर्चा महालक्ष्मी योजना की हो रही है. इसके साथ ही भूपेश बघेल ने ईवीएम पर भी संदेह जताया है.

राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने कहा कि मतदाता फोन कर शिकायत कर रहे हैं कि ईवीएम पर अन्य प्रत्याशियों की फोटो बड़ी और स्पष्ट है, लेकिन मेरी फोटो छोटी और अपेक्षाकृत अस्पष्ट है. अनुरोध के अनुसार फोटो उपलब्ध कराया गया। इससे चुनाव आयोग की निष्पक्षता के दावों की पोल खुलती है. क्या ये किसी साजिश के तहत किया गया है? लेकिन इससे नतीजा बदलने वाला नहीं है.

भूपेश बघेल ने कहा कि मैं खुद उम्मीदवार हूं और टेडेसरा गांव में बीजेपी कार्यकर्ता मुझे मतदान केंद्र पर जाने से रोक रहे हैं. बीजेपी डराने-धमकाने के लिए गुंडों का इस्तेमाल कर रही है. हमारे कार्यकर्ताओं को धमकाने के लिए पुलिस का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024: पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी मौके पर पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं से घटना की जानकारी ली. अभिषेक सिंह ने खुद इस घटना के लिए भूपेश बघेल को जिम्मेदार ठहराया.

राजनांदगांव लोकसभा का समीकरण

राजनांदगांव लोकसभा सीट पिछले 15 सालों से बीजेपी का गढ़ रही है. यहां से लगातार बीजेपी के उम्मीदवार जीतते रहे हैं. उनसे पहले इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवव्रत सिंह कांग्रेस के सांसद थे. यहां साहू, यादव और लोधी समाज का दबदबा रहा है. राजनांदगांव लोकसभा सीट में कुल आठ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

जिसमें राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला मानपुर, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा, पंडरिया शामिल हैं। इन 8 विधानसभा सीटों में से 5 सीटों पर कांग्रेस के विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं, जबकि तीन विधानसभा सीटों पर बीजेपी के विधायक हैं. फिलहाल यहां बीजेपी सांसद संतोष पांडे चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस के लिए यह सीट जीतना बड़ी चुनौती है.

राजनांदगांव लोकसभा सीट की डेमोग्राफी

Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024:राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की जनसंख्या 18,65,157 है। इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 2330 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,28,329 है. महिला मतदाताओं की संख्या 9,36,837 और अन्य मतदाता 9 हैं। पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार भोलाराम साहू बीजेपी उम्मीदवार संतोष पांडे के खिलाफ मैदान में थे।

Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के संतोष पांडे ने 6,62,387 वोटों से जीत हासिल की. कांग्रेस के भोलाराम साहू 5,50,421 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. राजनांदगांव लोकसभा सीट से इस बार कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button