छत्तीसगढ़जुर्मवीडियो

Biranpur हिंसा की CBI ने तेज की जांच: विधायक ईश्वर साहू ने उठाया था मुद्दा, जानिए छत्तीसगढ़ कब आएगी एजेंसी ?

Chhattisgarh Biranpur Communal Riots CBI Investigation Update: बेमेतरा के बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है. एक हफ्ते के अंदर यानी मई के शुरुआती दिनों में सीबीआई की टीम छत्तीसगढ़ आएगी. एक साल पहले अप्रैल महीने में बिरनपुर में हिंसा हुई थी. 8 अप्रैल 2023 को भुनेश्वर साहू की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी.

Chhattisgarh Biranpur Communal Riots CBI Investigation Update: साजा ब्लॉक के बिरानपुर गांव में दो बच्चों के बीच मामूली विवाद के बाद हिंसा शुरू हुई. सांप्रदायिक दंगे में एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के 22 वर्षीय भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी.

Chhattisgarh Biranpur Communal Riots CBI Investigation Update: तीन दिन बाद 11 अप्रैल को पिता-पुत्र रहीम मोहम्मद और ईदुल मोहम्मद के शव मिले. शक्तिघाट क्षेत्र में पिता-पुत्र जंगल में बकरी चराने गए थे।

मृतक युवक के पिता अब विधायक

बीजेपी ने साजा विधानसभा से मृतक भुनेश्वर साहू के पिता को टिकट दिया था. यहां से ईश्वर साहू ने कांग्रेस के दिग्गज नेता रवींद्र चौबे को हराया और विधायक बने. ईश्वर साहू ने खुद फरवरी में विधानसभा में यह मामला उठाया था.

Chhattisgarh Biranpur Communal Riots CBI Investigation Update: कहा था कि भुनेश्वर साहू के हत्यारों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसके बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा में गृह मंत्री विजय शर्मा ने सीबीआई जांच की घोषणा की थी.

एसआई पर भी हमला हुआ, आगजनी भी हुई

बेमेतरा जिले के बिरानपुर गांव में 8 अप्रैल को दो समुदायों के बीच हुई हिंसा में 23 साल के भुनेश्वर साहू की मौत हो गई थी. सड़क पर साइकिल चलाने के दौरान साइकिल काटने को लेकर दो स्कूली छात्रों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान एक युवक ने छात्रा के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी। जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया.

Chhattisgarh Biranpur Communal Riots CBI Investigation Update: इस घटना की जानकारी जब बच्चों के घर पहुंची तो दोनों पक्षों के लोग मारपीट करने लगे. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने 23 वर्षीय युवक भुनेश्वर साहू की तलवार से वार कर हत्या कर दी.

Chhattisgarh Biranpur Communal Riots CBI Investigation Update: सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे साजा थाने के एसआई बीआर ठाकुर पर भी भीड़ ने हमला कर दिया. कुछ गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button