छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बड़ी जीत: सभी 10 निगम, 35 नगर पालिका, 81 नगर पंचायतों पर कब्जा, AAP की भी एंट्री, जानिए कांग्रेस की स्थिति

BJP’s big win in Chhattisgarh urban body elections: छत्तीसगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए गए। राज्य के कुल 173 निकायों में से भाजपा ने एकतरफा प्रदर्शन किया। सभी 10 नगर निगमों में भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की, कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई।

इनमें सबसे बड़ी जीत रायपुर से मीनल चौबे की और सबसे छोटी जीत चिरमिरी से रामनरेश राय की रही। मीनल चौबे ने दीप्ति दुबे को 1 लाख 53 हजार से ज्यादा वोटों से हराया, जबकि रामनरेश राय ने डॉ. विनय जायसवाल को 5 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं में से 35 भाजपा के खाते में गईं, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 8 पर जीत मिली।

बिलासपुर की बोदरी नगर पालिका में आप ने जीत दर्ज की। नगर निगम चुनाव में आप की यह पहली जीत है। 11 फरवरी को 114 नगर पंचायतों में भी वोटिंग हुई। इसमें भी भाजपा ने 81 पंचायतों पर कब्जा जमाया। यानी 173 निकायों में से भाजपा ने 126 और कांग्रेस ने सिर्फ 30 पर जीत दर्ज की।

हार के बाद भी जीत जैसा जश्न VIDEO: महिला कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी ने खूब लगाए ठुमके, मतदाताओं का जताया आभार

छत्तीसगढ़ में BJP के 10 में से 5 मेयर करोड़पति

बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित मेयर की बात करें तो रायपुर से मीनल चौबे के पास करीब 500 ग्राम सोना है। वहीं बिलासपुर से मेयर चुनाव जीती पूजा विधानी के पास करीब 2 करोड़ की संपत्ति है। इस तरह 10 में 5 महापौर करोड़पति हैं।

वहीं शिक्षा की बात करें, तो 5 मेयर ग्रेजुएट हैं। इसके अलावा एक LLB, एक 12वीं, एक 5वीं और एक साक्षर भी शामिल हैं। क्रिमिनल रिकॉर्ड की बात करें तो सिर्फ एक मेयर पर ही क्रिमिनल केस है। बाकी अधिकतर मेयर बेदाग हैं। साथ ही 4 मेयर पर कर्ज है।

यहां देखें किसे मिली हार और किसे जीत

नगर निगमपार्टी की जीतउम्मीदवार का नामपार्टी की हारउम्मीदवार का नाम
धमतरीबीजेपीजगदीश रामू मेहराकांग्रेसकोई नहीं
कोरबाबीजेपीसंजू देवी राजपूतकांग्रेसउषा तिवारी
रायगढ़बीजेपीजीवर्धन चौहानकांग्रेसजानकी काटजू
जगदलपुरबीजेपीसंजय पांडेकांग्रेसमलकीत सिंह गैदू
चिरमिरीबीजेपीरामनरेश रायकांग्रेसविनय जायसवाल
अंबिकापुरबीजेपीमंजूषा भगतकांग्रेसअजय तिर्की
बिलासपुरबीजेपीपूजा विधानीकांग्रेसप्रमोद नायक
राजनांदगांवबीजेपीमधूसूदन यादवकांग्रेसनिखिल द्विवेदी
दुर्गबीजेपीअलका बाघमारकांग्रेसप्रेमलता साहू
रायपुरबीजेपीमीनल चौबेकांग्रेसदीप्ति दुबे

नगरपालिकाओं में देखें कौन कहां से जीता

नगर पालिकापार्टी की जीतउम्मीदवार का नाम
किरंदुलबीजेपीरुबी शैलेंद्र सिंह
बड़ी बचेलीबीजेपीराजू जायसवाल
दंतेवाड़ाबीजेपीपायल गुप्ता
सुकमाबीजेपीहूंगाराम मरकाम
कोंडागांवबीजेपीनरपति पटेल
कांकेरबीजेपीगीता सोम पुजारी
नारायणपुरबीजेपीइंद्र प्रसाद बघेल
कवर्धाबीजेपीचंद्रप्रकाश चंद्रवंशी
पंडरियाबीजेपीमंजुला देवी कुर्रे
कुम्हारीबीजेपीमिलन वर्मा
अहिवारानिर्दलीयविद्यानानद कुशवाहा
अम्लेश्वरबीजेपीदयानंद सोनकर
दल्लीराजहाराबीजेपीतोरन साहू
बालोदबीजेपीप्रतिमा चौधरी
बेमेतराबीजेपीविजय सिन्हा
डोंगरगढ़बीजेपीरमन डोंगरे
महासमुंदकांग्रेसनिखिल कांत साहू
बागबाहराकांग्रेसखिलेश्वरी बघेल
सरायपालीबीजेपीसरस्वती पटेल
तिल्दा नेवराबीजेपीचंद्रकला वर्मा
गोबरा नवापाराबीजेपीओम कुमारी संजय साहू
आरंगबीजेपीसंदीप जैन
अभनपुरकांग्रेसउत्तरसेन गहिरवारे
मंदिर हसौदकांग्रेसगोपाल चतुर्वेदी
गरियाबंदबीजेपीरिखीराम यादव
बलौदाबाजारबीजेपीसंजय जैन
भाटापाराबीजेपीअश्विनी शर्मा
सिमगानिर्दलीयहरदीप सिंह भाटिया
तखतपुरबीजेपीपूजा मक्कड़
रतनपुरबीजेपीलवकुस कश्यप
बोदरीआपनीलम विजय वर्मा
गौरेलाबीजेपीमुकेश दुबे
पेंड्रानिर्दलीयराकेश जालान
मुंगेलीकांग्रेसरोहित शुक्ला
लोरमीबीजेपीसुजीत वर्मा
खरसियाबीजेपीकमल गर्ग
जांजगीर नैलाबीजेपीचित्रलेखा गढ़ेवाल
चांपाबीजेपीप्रदीप नामदेव
अकलतरानिर्दलीयदिप्ती सारथी
सक्तिनिर्दलीयश्याम सुंदर अग्रवाल
दीपिकाकांग्रेसआकाश साहू
कटघोराबीजेपीराज जायसवाल
बांकी मोंगराबीजेपीसोनी झा
बलरामपुरबीजेपीलोधी राम
रामानुजगंजबीजेपीरमन अग्रवाल
सूरजपुरकांग्रेसकुसुमलता राजवाड़े
मनेंद्रगढ़बीजेपीप्रतिमा यादव
जशपुर नगरबीजेपीअरविंद भगत
बीजापुरबीजेपीगीत सोम पुजारी

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button