BJP Leader Kidnapped Candidate In Raipur: रायपुर में चुनाव के लिए पर्चा लेने के बाद ही एक प्रत्याशी के अपहरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि योगेश गुरु को 2 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई। योगेश का कहना है कि उनके चाचा खुशवंत विधायक हैं, उनके और गुरु परिवार के साथ भी गाली-गलौज की गई।
BJP Leader Kidnapped Candidate In Raipur: ये आरोप टिकेश्वर मनहरे और उनके साथी पर लगे हैं। टिकेश्वर मनहरे खुद जनपद पंचायत तिल्दा के उपाध्यक्ष हैं। अब टिकेश्वर मनहरे ने इस एफआईआर को फर्जी बताया है। उन्होंने यह भी कहा है कि जांच कर झूठी शिकायत दर्ज की जाए।
जानिए क्या है पूरा मामला-
BJP Leader Kidnapped Candidate In Raipur: योगेश गुरु गोसाई ने तिल्दा थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि वे मूल रूप से खरोरा के रहने वाले हैं। 1 जनवरी को वे अपने समर्थकों के साथ जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 से चुनाव लड़ने के लिए पर्चा लेने जनपद पंचायत कार्यालय गए थे।
BJP Leader Kidnapped Candidate In Raipur: उन्होंने दोपहर करीब 1 बजे पर्चा लिया। कुछ देर बाद टिकेश्वर उर्फ सोनू मनहरे और राहुल डहरिया ने उसे चुनाव न लड़ने को कहा।
‘जबरन गाड़ी में बैठाया, गुरु परिवार को गाली दी’
योगेश ने आगे बताया कि आरोपियों ने उसे चुनाव लड़ने से रोकने के लिए पीटना शुरू कर दिया। फिर वे उसे जबरन अपनी गाड़ी में ले गए और पीटते हुए बैठा लिया। करीब 2 घंटे तक उसे बंधक बनाए रखा। इस दौरान उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज की और उसका मोबाइल फोन छीन लिया।
आरोप है कि टिकेश्वर मनहरे ने योगेश का नामांकन फार्म भी फाड़ दिया और कहा कि अगर दोबारा चुनाव लड़ा तो पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा। योगेश गुरु ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने मेरे चाचा खुशवंत साहब को भी गाली दी।
थाने में देर रात तक चलता रहा हंगामा
राजनीतिक मामले के चलते शनिवार देर रात तिल्दा नेवरा थाने में जमकर हंगामा हुआ। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर दोनों गुटों में हंगामा हो गया। टिकेश्वर मनहरे खुद भाजपा के प्रदेश किसान मंत्री वेदराम मनहरे के भाई हैं।
BJP Leader Kidnapped Candidate In Raipur: वेदराम का कहना है कि इस मामले में पुलिस में झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है। योगेश गुरु और हम एक ही गांव के हैं। टिकेश्वर और उनके बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं है।
BJP Leader Kidnapped Candidate In Raipur: एफआईआर में लिखी पूरी कहानी झूठी है। वेद राम ने कहा कि हमने इस फर्जी एफआईआर को निरस्त करने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए थाने में आवेदन भी दिया है।
संगठन से भी करेंगे शिकायत- वेद राम
टिकेश्वर मनहरे के भाई वेदराम मनहरे ने कहा कि थाने में शिकायत करने के अलावा भाजपा संगठन के नेताओं से भी शिकायत की जाएगी। इस मामले में ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि प्रथम पक्ष की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दूसरे पक्ष ने भी आवेदन दिया है। जिस पर जांच की जा रही है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS