छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में टीकाकरण से 2 की मौत: वैक्सीनेशन से मासूमों की डेथ से कटघरे में सिस्टम, जानिए क्या है पूरा मामला ?

Bilaspur Two innocent children died after vaccination: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र के अंतर्गत पटेता कोरीपारा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार को गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को टीका लगाया गया था। इसके बाद डेढ़ माह के बच्चे और 2 दिन के मासूम बच्चे की मौत हो गई।

टीकाकरण के बाद दो मासूम बच्चों की मौत

Bilaspur Two innocent children died after vaccination: जानकारी के अनुसार कोरीपारा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर शुक्रवार को टीकाकरण किया गया था। गांव के 7 बच्चों को बीसीजी और पेंटा वन का टीका लगाया गया था, जिसके बाद 2 माह के बच्चे और 3 दिन के मासूम बच्चे की मौत हो गई।

Bilaspur Two innocent children died after vaccination: इसकी खबर लगते ही स्वास्थ्य विभाग तुरंत हरकत में आया और अन्य 5 मासूम बच्चों को निगरानी के लिए कोटा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। “शुक्रवार को गांव में टीकाकरण हुआ था। उस शाम और आज दोपहर में 2 दिन के और डेढ़ महीने के बच्चे की मौत हो गई।

Bilaspur Two innocent children died after vaccination: वहां जिन लोगों को टीका लगाया गया था, उन सभी को यहां बुलाया गया है। फिलहाल 5 मासूम बच्चों को निगरानी के लिए सीएचसी कोटा में भर्ती कराया गया है। सभी बच्चे स्वस्थ हैं।” – निखलेश गुप्ता, बीएमओ

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

Bilaspur Two innocent children died after vaccination: अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि बच्चों की मौत वैक्सीन लगने से हुई या किसी और वजह से। बीएमओ निखलेश गुप्ता ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

पूर्व विधायक ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की

Bilaspur Two innocent children died after vaccination: घटना के बाद बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने स्वास्थ्य विभाग को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने इस घटना को संवेदनशील मानते हुए उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button