: नक्सलियों की कायराना कारतूत: एक ही परिवार के 4 लोगों को फांसी पर लटकाया, फिर बम से उड़ा दिया घर
MP CG Times / Sun, Nov 14, 2021
नई दिल्ली। एक बार फिर नक्सलियों की क्रूरता सामने आई है. बिहार के गया जिले के डुमरिया प्रखंड के मौन बार गांव में नक्सलियों ने 4 लोगों की हत्या कर दी. नक्सलियों ने पहले चारों लोगों को फांसी पर लटकाया, फिर घर को बम से ब्लास्ट कर उड़ा दिया. मारे गए लोगों की पहचान सतेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, मनोरमा देवी और सुनीता सिंह के रूप में हुई है.
घटना शनिवार देर रात की है, जब नक्सलियों ने दो अलग-अलग जगहों पर वारदात को अंजाम दिया. एसएसपी आदित्य कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के आरोप में 4 लोगों की हत्या की है. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुखबिर पर शक होने पर नक्सलियों ने शनिवार रात गांव निवासी सरजू सिंह के घर पर पहुंचे. पति-पत्नी समेत पूरे परिवार को सरेआम फांसी पर लटका दिया और घर को ब्लास्ट कर दिया. घटना के बाद नक्सलियों ने पर्चा भी चिपकाया है. जिसमें लिखा है कि 'इस परिवार के लोगों ने साजिश के तहत पूर्व में चार नक्सलियों को जहर खिलाकर मार डाला था. वह मुठभेड़ में नहीं मारा गया था.
वहीं इस घटना पर एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा कि 'नक्सलियों ने चुनाव में अपना दबदबा दिखाने के लिए यह कायराना हरकत की है. उन्होंने कहा कि हत्या उसी जगह हुई जहां मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए थे. नक्सलियों ने सतेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, मनोरमा देवी और सुनीता सिंह की हत्या कर दी है. पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन