पुलिस की गिरफ्त में 6 आरोपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायपुर रेल मंडल में अब तक सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है। वैगन रिपेयर शॉप में 1.80 करोड़ रुपए का गबन किया गया है। मामसे में कुल 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खमतराई पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार, रेल प्रशासन से पिछले दो वर्षों में करीब लगभग 1.80 करोड़ रुपए का गबन किया गया है। आरोपी ने सरकारी खर्चों के लिए राशि आहरण करने के बाद समय-समय पर विभिन्न व्यक्तियों के खातों में और खुद अपने खाते में शासकीय राशि को ट्रांसफर किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 30/2023 धारा 409 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
विभाग ने की चांज, तो उड़े होश
मामले में जब विभाग ने संबंधित खाते की जांच की, तो पता चला कि खाते में मात्र चार हजार रुपए ही शेष है। इस प्रकार वेगन रिपेयर शॉप कर्मशाला अधीक्षक रोहित पालीवाल ने शासकीय रकम करीबन 1.80 करोड़ का गबन कर राशि को अपने निजी उपयोग में लगा दिया। घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला राजीव शर्मा एवं थाना प्रभारी खमतराई को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया था।
आईपीएल क्रिकेट मैच में खेला ऑनलाइन सट्टा
प्रार्थी रामसजीवन सरोज ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना खमतराई पुलिस की टीम ने घटना में संलिप्त आरोपी रोहित पालीवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी रोहित पालीवाल ने पूछताछ पर बताया कि वह आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खेलने का आदि था, जिस पर वह आईपीएल क्रिकेट मैचों में लगातार सट्टा लगाता रहा। सट्टा में रकम हारने और अत्यधिक कर्ज होने के कारण वह शासकीय रकम का गबन कर लिया। आरोपी ने आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा संचालित करने वाले कुछ सटोरियों के बैंक खातों में ऑनलाइन रकम स्थानांतरित किया गया था।
निजी उपयोग में उड़ाए सरकारी रुपए
टीम के सदस्यों ने सटोरियों के खातों में रोहित पालीवाल के रकम स्थानांतरित किया गया था, उन सटोरियों के संबंध में जानकारी एकत्र कर संलिप्तता पाये जाने पर पालीवाल समेत 5 सटोरियों को गिरफ्तार कर नगदी दो लाख रुपअ भी जब्त किया है। इसके साथ ही आरोपी ने कुछ रकम को अपने स्वयं के बैंक खाता में स्थानांतरित कर अपने शौक पूरे करने के लिए निजी उपयोग में खर्च करना और कुछ रकम को अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। केस सही पाए जाने पर अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।