: मोदी के आने से पहले हादसा: मंच से गिरने के कारण बेहोश हुए भाजपा नेता, CM शिवराज समेत कई नेताओं का अस्पताल में जमावड़ा, देखें LIVE VIDEO
MP CG Times / Fri, Nov 12, 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को जंबूरी मैदान पर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ मौजूद भाजपा के भोपाल जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी मंच से नीचे गिर गए और बेहोश हो गए. गिरते ही मंच के आस पास भगदड़ मच गई. वहीं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
भोपाल जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी को बेहोशी की हालत में बंसल अस्पताल में भर्ती किया गया. पचौरी की बिगड़ती हालत देखकर सभी घबरा गए. अस्पताल में खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जाकर उनके सेहत के बारे में जानकारी ली. मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा समेत कई भाजपा नेता उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंचे.
कुचल कर रख दूंगा: MP में खाद की किल्लत पर CM शिवराज ने कहा- किसी ने ब्लैक मार्केट किया, तो रासुका लगाकर भेज दूंगा जेल
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट कर बताया कि भाजपा भोपाल नगराध्यक्ष सुमित पचौरी पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्हें शनिवार सुबह तक अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
https://youtu.be/5P5z24JN7Hw
बता दें कि जनजातीय गौरव दिवस पर 15 नवंबर को भोपाल में महासम्मेलन का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस समारोह में शिरकत करेंगे. इसके लिए तैयारियां अंतिम चरणों में है. इसी की तैयारियों का जायजा लेने सभी नेता पहुंचे थे, जहां वे हादसे का शिकार हो गए. फिलहाल वे स्वस्थ बताए जा रहे हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन