छत्तीसगढ़जुर्मवीडियोस्लाइडर

छत्तीसगढ़ हिंसा पर अब तक 82 हवालात में: एक्शन मोड में सरकार और नए SP-कलेक्टर, जानिए कैसे उबल रही सियासत ?

Balodabazar Violence Case Update Photos Video: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हिंसा और आगजनी के आरोप में पुलिस ने अब तक 82 लोगों को गिरफ्तार किया है। हिंसा रोकने में नाकाम रहे पूर्व कलेक्टर और एसपी को सरकार ने हटा दिया है। अब बलौदाबाजार में शांति बहाल करने के लिए नए कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी विजय अग्रवाल आगे आए हैं।

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन: CM विष्णुदेव ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, रायपुर से सभी थानों के TI बालौद बाजार रवाना

Balodabazar Violence Case Update Photos Video: बलौदाबाजार में हिंसा और आगजनी की घटनाओं को रोकने में विफल रहे कलेक्टर कुमार लाल चौहान और एसपी सदानंद सिंह को जिले से हटा दिया गया है। उनकी जगह नए कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी विजय अग्रवाल को नियुक्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें- MP में किसे मिला कौन सा मंत्रालय ? सिंधिया को संचार और शिवराज को कृषि मंत्रालय मिला, देखिए अन्य मंत्रियों की लिस्ट ?

Balodabazar Violence Case Update Photos Video: नए अफसरों की जोड़ी ने आते ही सिलसिलेवार बैठकें कीं और साफ कर दिया कि हिंसा के खिलाफ सरकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इसके साथ ही दोनों अफसरों ने लोगों से शांति बनाए रखने और विकास में भागीदार बनने की अपील की है।

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कलेक्टर-SP दफ्तर जलाया: जैतखाम तोड़े जाने पर सतनामी समाज उग्र, CM ने दिए गिरफ्तारी के आदेश

हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी, शांति के लिए साथ आएं

Balodabazar Violence Case Update Photos Video: पदभार संभालते ही नए कलेक्टर और एसपी दोनों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अफसरों ने कहा कि प्रदेश के विकास और तरक्की के लिए शांति और काम जरूरी है। कलेक्टर ने कहा कि संयुक्त जिला कार्यालय की जल्द ही मरम्मत कराई जाएगी। अफसरों ने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- MODI कैबिनेट का गरीबों का बड़ा तोहफा: PM आवास के तहत 3 करोड़ नए घर बनेंगे, जानिए PM ने किसान सम्मान निधि को कितना करोड़ ?

पूर्व कलेक्टर और एसपी पर गिरी गाज

Balodabazar Violence Case Update Photos Video: बलौदाबाजार में हिंसा को भांपने और रोकने में विफल रहे एसपी और कलेक्टर दोनों पर सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। सरकार ने मंगलवार देर रात दोनों का तबादला आदेश जारी किया।

Read More: Chhattisgarh Best tourist places Full Details: Bastar, Chitrakote Waterfalls, Kanha National Park

नए आदेश के मुताबिक कुमार लाल चौहान का तबादला गृह मंत्रालय में विशेष सचिव प्रशासन के पद पर किया गया है। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार को दूसरे विभाग में भेजा गया है।

Read More: Chhattisgarh Best Tourist Places: छत्तीसगढ़ के खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस, रहने, खाने, घूमने औऱ ठहरने के डिटेल्स

हिंसा पर ब्रेक, सियासत जोरों पर

Balodabazar Violence Case Update Photos Video: बलोदाबाजार में हुई हिंसक घटना के बाद प्रदेश का सियासी तापमान भी बढ़ गया है। भूपेश बघेल से लेकर नेता प्रतिपक्ष तक सभी ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। अब विधायक देवेंद्र यादव ने एक बार फिर कांग्रेस की तरफ से मोर्चा संभाल लिया है। देवेंद्र यादव ने सीधे तौर पर सरकार से इस्तीफे की मांग की है।

Read More- Best Bank Loan in India 2024 Full Detail: Types of Bank Loans, Top Bank Loans in India

Balodabazar Violence Case Update Photos Video: देवेंद्र यादव ने कहा है कि जिस तरह से हिंसा हुई और पुलिस इसे रोकने में विफल रही, वह शर्मनाक है। उन्हें सरकार में नहीं रहना चाहिए। कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा कि हिंसा की घटना निंदनीय है। दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

जिंदगी पटरी पर लौट रही

Balodabazar Violence Case Update Photos Video: हिंसा के दो दिन बाद अब धीरे-धीरे प्रभावित क्षेत्र में लोगों का जीवन पटरी पर लौट रहा है। स्थानीय लोग अब यहां आकर घटना वाले दिन हुई हिंसा और उसके बाद जले वाहनों के मलबे को देख रहे हैं। आसपास रहने वाले लोग भी चाहते हैं कि जल्द ही शांति बहाल हो और दुकानें फिर से खुलें। दिहाड़ी मजदूरों को परेशानी न हो।

Read More- Top 10 Beautiful Tourist Places in India: Kashmir, Rajasthan, Goa, Andaman and Nicobar Islands

व्यापारी नाराज, बंद स्थगित

Balodabazar Violence Case Update Photos Video: आगजनी और हिंसक घटनाओं के बाद बलौदाबाजार के व्यापारी नाराज हैं। घटना के विरोध में नाराज व्यापारियों ने बंद का आह्वान किया था। लेकिन धारा 144 लागू होने के कारण शुक्रवार को आहूत बंद स्थगित कर दिया गया है।

मुंगेली में भी पुलिस अलर्ट पर

Balodabazar Violence Case Update Photos Video: कलेक्टर राहुल देव और एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल मुंगेली में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी रख रहे हैं। बलौदाबाजार की घटना के बाद मुंगेली में भी प्रशासन एहतियात बरत रहा है। सोशल मीडिया पर गलत और भड़काऊ जानकारी पोस्ट करने वालों पर भी प्रशासन कड़ी नजर रख रहा है।

इसे भी पढ़ें- MODI कैबिनेट का गरीबों का बड़ा तोहफा: PM आवास के तहत 3 करोड़ नए घर बनेंगे, जानिए PM ने किसान सम्मान निधि को कितना करोड़ ?

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कलेक्टर-SP दफ्तर जलाया: जैतखाम तोड़े जाने पर सतनामी समाज उग्र, CM ने दिए गिरफ्तारी के आदेश

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button