![MP में 3 BJP नेता गिरफ्तार: सेक्स स्कैंडल केस में लड़कियों समेत 17 लोगों को जेल, BJP नेताओं की गिरफ्तारी से सियासी भूचाल MP में 3 BJP नेता गिरफ्तार: सेक्स स्कैंडल केस में लड़कियों समेत 17 लोगों को जेल, BJP नेताओं की गिरफ्तारी से सियासी भूचाल](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2022-01-09-at-1.29.08-PM.jpeg?fit=768%2C512&ssl=1)
खंडवा। इंदौर में स्पा सेंटर पर गुरुवार को हुई कार्रवाई में उजागर हुए सेक्स रैकेट (indore sex racket expose) में खंडवा जिले के खालवा विधानसभा क्षेत्र के तीन युवा भाजपा नेताओं शामिल होने से पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है. मामला उजागर होने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल (Sevadas Patel) ने इन पर कार्रवाई करने की बात कही है. मंडल उपाध्यक्ष वरुण यादव (Divisional Vice President Varun Yadav) को पद से हटाने की कार्रवाई मंडल अध्यक्ष ने शुरू कर दी है. पुलिस ने 17 आरोपियों को कोर्ट (17 accused jailed) में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया. स्पा के संचालक संजय से अभी पूछताछ की जा रही है.
इंदौर में उजागर हुई सेक्स रैकेट में शामिल खंडवा जिले के तीनों युवक भाजपा से जुड़े हुए हैं. इनमें वरुण यादव भाजपा मंडल उपाध्यक्ष खालवा, विवेक नामदेव भाजयुमो की मंडल कार्यकारिणी (bjp leader involved in indore sex racket) का पूर्व महामंत्री हैं. वहीं अशोक सिंगला भाजपा कार्यकर्ता और ढाबा संचालक भी हैं.
ये क्या बोल गए DGP: कहा- लव मैरिज करने वाली लड़कियों को सेक्स रैकेट में ढकेल दिया जाता है..
इंदौर के विजयनगर स्थित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने गुरुवार को छापा मारकर सेक्स रैकेट पकड़ा था. इसमें स्थानीय और विदेशी लड़कियों के साथ पुलिस ने आठ युवकों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में तीन युवक खंडवा जिले के होने की बात सामने आई थी. तीनों युवक भाजपा से जुड़े होने से इंटरनेट मीडिया पर मंत्री के साथ इन युवकों के फोटो और कमेंट्स खूब वायरल हो रहे हैं.
भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल ने कहा कि इस घटना में जो भी पार्टी पदाधिकारी शामिल हैं, उस पर कार्रवाई होगी. उन्होंने अभी केवल जिला कार्यकारिणी घोषित की है. आरोपित युवकों की नियुक्ति के संबंध में मंत्री विजय शाह से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम तिवारी ने बताया कि इंदौर में पकड़े गए युवकों में खालवा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष वरुण यादव शामिल होने की चर्चा है. अभी अधिकृत रूप से कोई जानकारी नहीं मिली है. इस संबंध में पार्टी जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं से मार्गदर्शन लेकर कार्रवाई की जाएगी.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001