Anwar Dhebar gets bail from High Court in Chhattisgarh liquor scam case: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले (Chhattisgarh liquor scam case) में गिरफ्तार अनवर ढेबर (Anwar Dhebar) को बिलासपुर हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है.
बता दें कि Anwar Dhebar को मेडिकल ग्राउंड (bail on medical grounds) पर सप्ताह की जमानत मिली है. बिलासपुर HC (Bilaspur HC) में जस्टिस दीपक तिवारी (Justice Deepak Tiwari) की कोर्ट ने राहत दी है. इसके पहले वह लंबे समय से जेल में बंद थे. अब उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई है.
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले दिनों रायपुर की विशेष अदालत में आरोप पत्र पेश किया था. यह चार्जशीट राज्य में ईडी द्वारा उजागर किए गए शराब घोटाले के संबंध में थी. 13,000 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में लाई गई. दस्तावेज़ एक बड़े बक्से में अदालत पहुँचे थे.
कारोबारी अनवर ढेबर, त्रिलोक ढिल्लन और उत्पाद विभाग में अधिकारी रहे एपी त्रिपाठी को शराब घोटाले का मास्टरमाइंड बताया गया था. इन दस्तावेजों में बताया गया था कि इन लोगों ने मिलकर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया.
चार्जशीट में यह भी बताया गया है कि ये रुपये कुछ राजनीतिक साझेदारों के साथ भी बांटे गए थे. 13 हजार पन्नों की चार्जशीट में शराब घोटाला सिंडिकेट की कार्यप्रणाली से लेकर कारोबारियों और अधिकारियों के बीच व्हाट्सएप चैट तक का ब्योरा है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS