: अनूपपुर में करप्शन की बड़ी इबारत ! एक्शन मोड में जिपं CEO, PM आवास में घोटाला, इंजीनियर, PCO, सरपंच-सचिव और रोजगार सहायक को नोटिस, इतने लाख की होगी वसूली
अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में आवास योजना में करप्शन को अंजाम दिया गया है, जिसके खिलाफ जिला पंचायत सीईओ ने एक्शन लिया है. जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत कांसा में विभिन्न निर्माण कार्यों में तकनीकी स्वीकृति से अधिक व्यय राशि और पीएम आवासों में नियम विरुद्ध हितग्राहियों को दोबार आवास का लाभ देने के खिलाफ कार्रवाई की है.
पुष्पराजगढ़ में सचिव का करप्शन लीला ! लाखों में बाजार की नीलामी, इतने लाख डकार गए साहब, उप सरपंच ने खोली पोल, जानिए इल्जाम पर क्या बोले सचिव ? अधिकारियों ने मिलकर 3 लाख 22 हजार 761 रुपए शासन की राशि का अवैधानिक रूप से आहरण कर दुरुपयोग किया है. कांसा सेक्टर के उपयंत्री अरविंद उइके से 49 हजार 65 रुपए, पीसीओ अमर सिंह कंवर से 49 हजार 334 रुपए, ग्राम पंचायत कांसा की सरपंच प्रीति सिंह से 87 हजार 649 रुपए, सचिव शिवचरण पटेल से 87 हजार 649 रुपए और ग्राम रोजगार सहायक बालमुकुंद पटेल से 49 हजार 65 रुपए की वसूली की जाएगी. BJP नेता के क्रेशर पर अटैक: प्लांट में बेकाबू हुई भीड़, जान बचाकर छुपते भागे नेताजी, तोड़फोड़ और फूटा गुस्सा, पुष्पराजगढ़ में अनहोनी का खतरा, आंख में पट्टी बांध बैठा प्रशासन ! देखिए VIDEO जिला पंचायत अनूपपुर के एकल खाता में जमा कर रसीद प्रस्तुत करने के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने राशि वसूली के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. संबंधितों को नोटिस में कहा गया है कि 23 मई 2023 को अपराह्न 2:00 बजे समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करें. पुष्पराजगढ़ में क्रेशर बने जी के जंजाल ! ओवरलोड ट्रकों से जर्जर हो रहीं सड़कें, अवैध खदानों से बेहिसाब पत्थर, गिट्टी लोड दौड़ रहीं गाड़ियां, सरस्वती माइनिंग समेत क्रेशरों की भरमार, एक्शन से खौफ खा रहा सिस्टम ? नटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि पेसी दिनांक को वसूली राशि जमा ना होने या अनुपस्थिति के दशा में मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 की उप धारा (2) के तहत जिला जेल की कार्रवाई की जाएगी. Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPSविज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन