अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में आवास योजना में करप्शन को अंजाम दिया गया है, जिसके खिलाफ जिला पंचायत सीईओ ने एक्शन लिया है. जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत कांसा में विभिन्न निर्माण कार्यों में तकनीकी स्वीकृति से अधिक व्यय राशि और पीएम आवासों में नियम विरुद्ध हितग्राहियों को दोबार आवास का लाभ देने के खिलाफ कार्रवाई की है.
अधिकारियों ने मिलकर 3 लाख 22 हजार 761 रुपए शासन की राशि का अवैधानिक रूप से आहरण कर दुरुपयोग किया है. कांसा सेक्टर के उपयंत्री अरविंद उइके से 49 हजार 65 रुपए, पीसीओ अमर सिंह कंवर से 49 हजार 334 रुपए, ग्राम पंचायत कांसा की सरपंच प्रीति सिंह से 87 हजार 649 रुपए, सचिव शिवचरण पटेल से 87 हजार 649 रुपए और ग्राम रोजगार सहायक बालमुकुंद पटेल से 49 हजार 65 रुपए की वसूली की जाएगी.
जिला पंचायत अनूपपुर के एकल खाता में जमा कर रसीद प्रस्तुत करने के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने राशि वसूली के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. संबंधितों को नोटिस में कहा गया है कि 23 मई 2023 को अपराह्न 2:00 बजे समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करें.
नटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि पेसी दिनांक को वसूली राशि जमा ना होने या अनुपस्थिति के दशा में मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 की उप धारा (2) के तहत जिला जेल की कार्रवाई की जाएगी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS