: राजेंद्रग्राम के बंदूक तस्करों की सीक्रेट कहानी: MP से छत्तीसगढ़ बेचने लाए देशी पिस्टल, पेट्रोलिंग टीम के हत्थे चढ़ा, जानिए कौन हैं नरेंद्र और अभिनाश ?
MP CG Times / Sat, Jul 20, 2024
नईम खान, मुंगेली। छत्तीसगढ़ में मध्यप्रदेश के गन सप्लायरों की डिमांड बढ़ गई है। जुर्म को अंजाम देने क्रिमिनल्स MP से CG में गन सप्लाई करा रहे हैं। गन सप्लायर भी बेखौफ होकर बाई रोड सप्लाई करने पहुंच रहे हैं। हाल ही में मुंगेली पुलिस ने 2 गन सप्लायरों का पर्दाफाश किया, जिनका नाम नरेंद्र और अभिनाश है। ये आरोपी अनूपपुर के राजेंद्रग्राम के रहने वाले हैं। मुंगेली पुलिस ने एक को धर दबोचा है, जबकि एक सप्लायर भाग निकला है।
कैसे हुआ मौत के सौदागरों का खुलासा ? Anuppur Rajendragram gun supplier arrested: दरअसल, छत्तीसगढ़ की मुंगेली पुलिस ने मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में देशी पिस्टल की बिक्री करने आए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देशी पिस्टल और बिना नंबर की अपाचे बाइक भी बरामद की गई है। ये कार्रवाई सरगांव पुलिस ने की है। सप्लायर के पकड़े जाने की कहानी Anuppur Rajendragram gun supplier arrested: दरअसल, 19-07-2024 की सुबह 5 बजे थाना सरगांव की पेट्रोलिंग पार्टी सउनि नरेश साहू के नेतृत्व में रात्रि गश्त पर थी। गश्त के दौरान नेशनल हाइवे स्थित बुखारी पेट्रोल पंप, मोहभट्टा के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पूछताछ करने पर वह गोलमोल जवाब देने लगा। अनूपपुर से रायपुर सप्लाई करने जा रहे थे गन Anuppur Rajendragram gun supplier arrested: इस दौरान कड़ी पूछताछ में आरोपी नरेंद्र ने खुलासा किया कि वह अपने मित्र के साथ अपाचे मोटरसाइकिल से अनूपपुर से रायपुर में देशी पिस्टल बेचने के लिए आया है। उसने बताया कि पिस्टल को पास के घास में छुपा कर रखा है। अंधेरे का फायदा उठाकर भागा दूसरा आरोपी Anuppur Rajendragram gun supplier arrested: तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस पार्टी ने आरोपी के निशानदेही पर देशी पिस्टल बरामद की। आरोपी के खिलाफ धारा 25(1) आर्म्स एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई की गई। वहीं दूसरा आरोपी, जो मौके पर मौजूद था, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। कौन हैं राजेंद्रग्राम के दोनों आरोपी ? Anuppur Rajendragram gun supplier arrested: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम नरेंद्र धुर्वे, पिता मंडल धुर्वे है, जो राजेन्द्र ग्राम के जिला अनूपपुर का निवासी है। वहीं उसका साथी, जो फरार है, उसका नाम अभिनाश गुप्ता है, जो राजेंद्रग्राम का रहने वाले है। अभिनाश गुप्ता को पकड़ने पुलिस छापेमारी कर रही है।
ऑर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
Anuppur Rajendragram gun supplier arrested: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तत्काल पुलिस पार्टी ने आरोपी के निशानदेही पर देशी पिस्टल बरामद किया। धारा 25(1) आर्म्स एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई की गई। दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया, जिसकी भी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
सुरक्षा और सतर्कता की मिसाल
Anuppur Rajendragram gun supplier arrested: थाना सरगांव पुलिस की इस त्वरित और सफल कार्रवाई से एक बार फिर साबित हो गया है कि क्षेत्र की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तत्पर है। पेट्रोलिंग पार्टी की सतर्कता और तत्परता के कारण एक बड़ी घटना को टाला जा सका और अवैध हथियार की बिक्री को रोका जा सका।
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव MMS कांड: MLA बोले- राजेश मूणत केस की तरह हो CBI जांच, जानिए पुलिस से क्या बोले ?
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन