
Anuppur Rajendragram Gangrape of college student: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम में कॉलेज छात्रा से गैंगरेप की वारदात हुई है। छात्रा का मुंह कपड़े से दबाकर सड़क किनारे लिप्टिस के पेड़ों की तरफ ले गए। सूनसान इलाके में (Rajendragram Gangrape) रेप किया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपियों ने कहा कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे।
Anuppur Rajendragram Gangrape of college student: मिली जानकारी के मुताबिक वारदात को 4 आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने (Rajendragram Gangrape) पीड़िता की शिकायत के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अब जानिए क्या है पूरा मामला ?
Anuppur Rajendragram Gangrape of college student: दरअसल, 23 मार्च को पीड़िता ने राजेंद्रग्राम थाने पहुंची। वहां चारोंं आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया कि 22 मार्च को वह कॉलेज से पढ़कर घर लौट रही थी। शाम 6 बजे चीरबंद गेट के पास ऑटो से उतरकर वह पैदल जा रही थी।
Anuppur Rajendragram Gangrape of college student: पुलिया के पास हेमराज सिंह और उसके तीन साथियों ने उसे पकड़ लिया। उसके मुंह को कपड़े से दबाकर सड़क किनारे ले गए। जहां उसके (Rajendragram Gangrape) साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
Anuppur Rajendragram Gangrape of college student: पुलिस ने आरोपी हेमराज उर्फ कोशू (भोला सिंह मार्को का बेटा), नेपाल सिंह (20 वर्ष), जीतेन्द्र कुमार उर्फ जीतू (25 वर्ष) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी अचलपुर, थाना राजेन्द्रग्राम के रहने वाले हैं।
Anuppur Rajendragram Gangrape of college student: पुलिस ने वारदात में शामिल 3 आरोपियों को मेडिकल जांच (Rajendragram Gangrape) के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने जिला जेल अनूपपुर भेजा है।
Anuppur Rajendragram Gangrape of college student: वहीं नाबालिग आरोपी को बाल संप्रेक्षण गृह रीवा भेजा गया है। पुलिस ने इस मामले में धारा 87, 70(1), 351(3) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज किया है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS