मध्यप्रदेशशिक्षास्लाइडर

पुष्पराजगढ़ में छात्रों के भविष्य पर आदिवासी नेता हिमाद्री बनीं रोड़ा ? कोचिंग सेंटर के लिए भवन के अप्रूवल पर लगाया अड़ंगा, समिति ने सांसद-विधायक को बताया आदिवासी विरोधी

Anuppur Pushparajgarh free coaching MP Himadri Singh anti-tribal: अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ स्थित राजेंद्रग्राम में आज 5 अक्टूबर से एकलव्य निःशुल्क कोचिंग क्लास शुरू किया जाना था। जिसमें स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते, लेकिन सांसद हिंमाद्री सिंह ने भवन आवंटित करने से मना कर दिया। जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार में चला गया है। आदिवासी सांसद ही आदिवासी विरोधी होने लगी है।

आदिवासी समाज सुधार विकास समिति मध्यप्रदेश का आरोप है कि, शहडोल से बीजेपी की आदिवासी सांसद और कांग्रेस विधायक फुंदेलाल सिंह मार्कों को आदिवासी विरोधी है। आज जनजातीय समाज के गौरव वीरांगना रानी दुर्गावती के जयंती पर समाज से निर्णय लेकर समाज के लिए कोचिंग का शुभारंभ किया जाना था।

सांसद ने कलेक्टर से कहकर मना कर दिया भवन

आरोप है कि, निःशुल्क शिक्षा के लिए जिस भवन में क्लास चालू होना था, जो नियम तहत सभी प्रक्रियाओं के साथ मिल रहा था। लेकिन सांसद ने अनूपपुर कलेक्टर से कहकर मना करा दिया गया। कहा कि, ना मैं कुछ करुंगी ना किसी को कुछ करने दूंगी। इस मानसिकता से काम करती है, जो क्षेत्र समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

प्रतियोगी परीक्षाओं की होती तैयारी

बता दें कि, इस निशुल्क कोचिंग में मध्यप्रदेश प्रशासनिक सेवा, मध्यप्रदेश उप निरीक्षक, जेल पहरी, पटवारी, कर्मचारी चयन परीक्षा, संविदा शिक्षक वर्ग 1.2.3, वन रक्षक चयन परीक्षा, मध्यप्रदेश सहायक ग्रेड 3 चयन परीक्षा, कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा और आर्मी भर्ती समेत व्यापमं संबंधी प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कराई जाती।

समाज के आदिवासी सामुदायिक भवन चलना था कोचिंग

इस संचालन समाज के सहयोग से प्रशासनिक कर्मचरियों के निगरानी में आदिवासी समाज सुधार विकास समिति मध्यप्रदेश के माध्यम से आदिवासी सामुदायिक भवन राजेंद्रग्राम में 5 अक्टूबर से किया जाना था। लेकिन यह आदिवासी सांसद विधायक की वजह से शुरू नहीं हो सका है।

इस मामले में सांसद और विधायक दोनों से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों से बातचीत नहीं पाई है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button