जुर्मस्लाइडर

SP साहब देख रहे हैं: APR पुलिस खुद बिना मास्क लगाए दूसरों का काट रही चालान, क्या नियम सिर्फ पब्लिक फॉलो करे और आपके जिम्मेदार ?

शैलेन्द्र वविश्वकर्मा, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के एसपी के निर्देशों का पुलिसकर्मी बखूबी पालन कर रहे हैं. इतना आदेशों का पालन शायद ही कोई करता होगा. तभी तो पुलिसकर्मी खुद बिना मास्क लगाए दूसरों का चालान काट रहे हैं. ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि ये कार्रवाई के दौरान की वायरल हो रही तस्वीर बयां कर रही है. क्या कोरोना नियमों का इन्हें छूट है ? क्या पुलिसवालों को कोराेना नहीं होगा ? या बेचारे हमेशा गरीब ही कार्रवाई का शिकार होते रहेंगे.

दरअसल पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के मार्गदर्शन में फुनगा चौकी पुलिस और यातायात पुलिस सड़कों पर संयुक्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर छोटे-बड़े वाहनों में बिना मास्क लगाए लोगों पर चालानी कार्रवाई कर रही है. उनसे जुर्माना वसूल रही है. लेकिन खुद चौकी प्रभारी फुनगा सुमित कौशिक बिना मास्क पहने नजर आए.

 

इसके अलावा बिना नंबर प्लेट चल रहे वाहनों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. इस तरह फुनगा चौकी पुलिस और यातायात पुलिस ने 6 वाहनों से 2 हजार 500 रुपए का समन शुल्क वसूल किया है. क्योंकि एसपी ने सभी थाना और चौकी क्षेत्र में नियमों का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कर्रवाई करने को कहा है.

वाहन चालकों को समझाइश दी गई कि वह नियमित मास्क लगाकर ही आवागमन करें. गाड़ी के आगे पीछे दोनों नंबर प्लेट दुरुस्त रखें. यातायात नियमों का पालन करें. इस दौरान चौकी प्रभारी फुनगा सुमित कौशिक और यातायात विभाग की टीम मौजूद रही.

इसमें खास बात यह है कि जिन पुलिसवालों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें से कई पुलिसकर्मी बिना मास्क पहने नजर आए. जबकि दूसरों को मास्क पहनने की हिदायत दे रहे हैं. ऐसे में समझा जा सकता है कि एसपी साहब के निर्देशों का पालन कैसे हो रहा है.

जब पुलिसकर्मी ही अपने बड़े साहब के आदेश और निर्देश का इस तरह पालन करेंगे, तो बाकी लोग कैसे पालन करेंगे आप समझ सकते हैं. ऐसा लगता है कि पुलिसकर्मी खुद मास्क नहीं पहनेंगे, लेकिन दूसरों पर जुर्माना जरूर ठोकेंगे. क्योंकि इनके लिए कोरोना वायरस का कोई नियम ही नहीं है. खैर अब एसपी साहब का निर्देश है, तो इन्हें मानना ही पड़ेगा. चालान काट काटना ही पड़ेगा. भले ही उन्हें बिना मास्क लगाए यह कर्रवाई करना पड़े.

Show More
Back to top button