स्लाइडर
Trending

पुष्पराजगढ़ को करोड़ों की सौगात: हीरा सिंह श्याम बोले- छात्रों का संवरेगा भविष्य, हर कदम पर लिखेंगे नई इबारत, जल्द सुधरेंगे सड़क के हालात

राजेन्द्रग्राम: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले अंतर्गत पुष्पराजगढ़ को करोड़ों की सौगात मिली है. इसमें सड़क से लेकर स्कूल का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया है. पुष्पराजगढ़ को विकास ओर ले जाने की कोशिश की जा रही है. इन सबके बीच स्कूल लोकार्पण पर पुष्पराजगढ़ जनपद अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने कहा कि बच्चों का भविष्य संवरेगा. पुष्पराजगढ़ के हर छात्र कदम कदम पर नई इबारत लिखेंगे, ये सिर्फ अभी पहल है, अभी विकास से हर गली हर कस्बे को सींचेगें.

MP-CG TIMES से बातचीत के दौरान हीरा सिंह श्याम ने कहा कि पुष्पराजगढ़ अभी विकास की ओर बढ़ रहा है, नई नई योजनाओं से इलाके को संवारने की कोशिश कर रहे हैं. बच्चों के स्कूल हो या बिजली सड़क और पानी मुहैया कराने की कोशिश जारी है.

हीरा सिंह ने कहा कि अभी तुलरा में 1 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से बने स्कूल का लोकार्पण किया गया है, छात्र अपना भविष्य बनाएंगे, शिक्षित बनेंगे और अपने जिले और अपने माता पिता का नाम रौशन करेंगे. श्याम ने कहा कि इसी के साथ बेलडोंगरी में 1 करोड़ 85 लाख की लागत से बनने वाले स्कूल का भूमिपूजन किया गया है. साथ हीं में सरई में भी 1 करोड़ से अधिक लागत से स्कूल का लोकार्पण किया गया है.

पुष्पराजगढ़ में स्कूलों की समस्या हमेशा से रही है, इसे लेकर MP-CG TIMES से बातचीत में दिल खोल कर कहा कि अभी ये शुरुआत है, आगे बहुत कुछ होना बाकी है, मैंने नेताओं के झूठे वायदे बहुत देखें हैं, लेकिन सिस्टम से लड़ झगड़कर पूरा हमें ही करना पड़ेगा.

हीरा ने शायराना लहजे में बच्चों को लेकर कहा कि जीवन में अभी असली उड़ान बाकी है, हमारे इरादों का अभी इम्तिहान बाकी है, अभी तो नापी है हमने थोड़ी मुठ्ठी भर जमीन,अभी तो नापने के लिए पूरा आसमान बाकी है.

वहीं पटना से करपा मार्ग की दयनीय स्थिति को लेकर कहा कि अभी पटना से केलमनिया सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया है,जिसमें सांसद हिमाद्री सिंह की मौजूदगी में हुआ है.157.1 करोड़ की लागत से 56.3 किलोमीटर लंबाई की सड़क बनेगी. इससे 50-60 गांवों समेत राहगीरों को सुविधा होगी. लोगों की परेशानियां कम होगी.

Show More
Back to top button