: पुष्पराजगढ़ में आ हाथी मुझे मार: हाथियों के दल ने फिर मचाया आतंक, शराब के नशे में पत्थर मार रहा था शख्स, पलटकर गजराज ने कुचला
MP CG Times / Sun, Jun 19, 2022
रमेश तिवारी, पुष्पराजगढ़। अनूपपुर जिले में हाथियों के दल ने आतंक मचा रखा है. हाथी के हमले से एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. दरअसल बीते दो माह से अनूपपुर में तीन हाथियों का समूह विचरण कर रहा है. जिसमें से एक हाथी बिछड़कर छत्तीसगढ़ की सीमा तरफ चला गया है.
दो हाथियों का समूह वन परिक्षेत्र अहिरगवा के देवरीदादर गांव के आस पास डेरा जमाये हुऐ थे. 17 जून की रात करोदापानी के नगुलीदादर ग्राम में हाथी ने हमला कर दिया. हाथी के हमले में बुरी तरह से ललन सिंह 52 वर्ष घायल हो गया है.
ललन सिंह शराब के नशे में हाथी को पत्थर मार रहा था. पलटकर हाथी ने हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गया है. उसे शहडोल अस्पताल ले जाया गया है. इन हाथियों के समूह की अनूपपुर जिले के वन अमला द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है.
अब इन हाथियों का मूवमेंट किधर होता है, यह रात तक पता चलेगा. इस दौरान आम जनों की सुरक्षा के लिए वन परिक्षेत्र अहिरगवा और राजेंद्रग्राम का वन अमला पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद हैं. हाथियों के समूह के आने से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है.विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन