एक्शन मोड में अनूपपुर कलेक्टर: CM हेल्पलाइन प्रकरणों में बरती थी कोताही, पुष्पराजगढ़ CEO समेत 11 अधिकारियों पर ठोका जुर्माना, जानिए कौन हैं वह लापरवाह ?
शैलेंद्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में 11 लापरवाह अधिकारियों पर कलेक्टर ने जुर्माना ठोका है. CM हेल्पलाइन में शिकायतों का निराकरण नहीं होने से कलेक्टर सोनिया मीना ने अधिकारियों पर कार्रवाई की है. कई अधिकारियों पर जुर्माना लगाया है, जिससे लापरवाह अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
मंगलवार को फिर कलेक्टर सोनिया मीना ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में प्रकरणों को नॉट अटैंड करने पर जिले के विभिन्न विभागों के 11 अधिकारियों पर 3600 रुपए का जुर्माना लगाया है. अधिकारियों को प्राइमरी स्तर पर कार्य नहीं करने पर जुर्माना रेड क्रास सोसायटी के खाते में अतिशीघ्र जमा कराने के लिए निर्देशित किए हैं.
इन पर लगाया जुर्माना
सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर नॉन अटैंडेड शिकायत पाए जाने पर कलेक्टर सोनिया मीना ने सहकारिता विभाग के सांख्यिकीय अधिकारी बालकरण तिवारी पर 3 प्रकरणों में 600 रुपए का जुर्माना लगाया.
पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी पर 1 प्रकरण में 200 रुपए और 3 प्रकरणों में 600 रुपए का जुर्माना लगाया.
कोतमा तहसीलदार ईश्वर प्रधान पर 2 प्रकरणों में 400 रुपए का जुर्माना लगाया.
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री जगमोहन दास माझी पर 2 प्रकरणों में 400 रुपए का जुर्माना लगाया.
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा मायाराम कोल पर एक प्रकरण में 200 रुपए का जुर्माना लगाया.
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के बीएमओ कोतमा डॉ. केएल दीवान पर 01 प्रकरण में 200 रुपए का जुर्माना लगाया.
पीडब्ल्यूडी के अनुविभागीय अधिकारी बीडी माझी पर 01 प्रकरण में 200 रुपए का जुर्माना लगाया.
जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऊषा किरण गुप्ता पर 1 प्रकरण में 200 रुपए का जुर्माना लगाया.
ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमरकंटक विवेक चौहान पर 02 प्रकरणों में 200 रुपए और ऊर्जा विभाग के ही कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्र ग्राम लखन सोनी पर 01 प्रकरण में 200 रुपए का जुर्माना लगाया गया है.