अनूपपुर। MP-CG टाइम्स की खबर प्रकाशित होने के बाद आबकारी विभाग कुंभकर्णीय नींद से जागा है. शराब की ओवर रेटिंग मामले में राजेन्द्रग्राम, कोतमा, अनूपपुर समेत कई जगहों पर छापेमार कार्रवाई हुई है. क्योंकि अनूपपुर जिले में ओवर रेटिंग चरम पर है. शराब प्रेमियों से लूट मची हुई है. नियमों को दरकिनार कर ठेकेदारों ने शराब दुकानों पर ना तो रेट लिस्ट लगा रहे और ना ही चेतावनी के बोर्ड लगा रहे है. अब आबकारी विभाग ने लाईसेंसियों के खिलाफ 113 प्रकरण दर्ज किए हैं. इसके साथ ही ओवर रेट के 4 मामले, 59 लोगों के खिलाफ मदिरा के अवैध कब्जा, विक्रय, परिवहन के मामले दर्ज किए गए हैं.
अनूपपुर जिले में स्थित कम्पोजिट मदिरा दुकानों का आबकारी अधिकारी ने आज मंगलवार को निरीक्षण किया. लाईसेंसियों के विरूद्ध 113 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं. 4 प्रकरण ओवर रेट के पंजीबद्ध हुए हैं. शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर मदिरा के विक्रय के मामले कम्पोजिट मदिरा दुकान कोतमा, राजनगर, चचाई और बरगवां के दर्ज किए गए हैं.
जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत ने बताया कि ओवर रेट के मामले में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. संबंधितों के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि जिले में 59 व्यक्तियों के विरूद्ध मदिरा के अवैध कब्जा और विक्रय परिवहन के मामले पंजीबद्ध कर न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं.
इन आरोपियों के कब्जे से 630 किलोग्राम महुआ लहान, हाथ भट्ठी की कच्ची मदिरा 87 लीटर, देसी मदिरा 27 लीटर, विदेशी स्प्रिट 45 लीटर और बीयर 45 लीटर कुल 204 लीटर मदिरा जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है.
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले के राजेन्द्रग्राम, कोतमा, अनूपपुर, राजनगर अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में आबकारी उप निरीक्षक सुधीर मिश्रा और कृष्णकांत उईके के नेतृत्व में स्टॉफ के सहयोग से कार्रवाई की गई है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS