अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में जीजा साले मछली मारने आए थे, जिसमें से एक की मौत हो गई. SDRF की टीम ने लाश को खोज निकाला है. शुक्रवार को नाव पलटने से शख्स गहराई में जा समाया था. मौत के बाद से परिवार में हड़कंप मच गया है. परिवार में मातम पसर गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले का नाम सूरज बर्मन है, जिसकी उम्र करीब 30 साल है. मृतक के पिता का नाम दादूराम बर्मन है, जो उमरिया जिला के नरोजाबाद के छादा तहसील के निवासी था. बीते दिनों सोन नदी में मछली मारने आए थे.
बता दें कि जैतहरी की ग्राम पंचायत क्योंटार के रोहिलाकछार में सोननदी में शुक्रवार की सुबह नाव पलट गई थी. नाव में सवार होकर मछली मारने गए थे. एक डूब गया था, जबकि दूसरे ने तैर कर अपनी जान बचा ली थी.
घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, पटवारी, होमगार्ड का बल एवं जैतहरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लापता युवक की तलाश में जुटे थे. चार दिन पूर्व मछली मारने के लिए अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम रोहिलाकछार में आकर सोननदी के किनारे ठहर कर लकड़ी की नाव बनाए थे.
मछली मारने के लिए नाव में हुए थे सवार
शुक्रवार की सुबह मछली मारने के लिए सोननदी में नाव उतारकर नदी में गए, तभी बीच में पहुंचने पर अचानक अनियंत्रित होकर नाव डूब गई, जिससे सूरज बर्मन पानी में गिर गया और बहाव में आगे बहकर लापता हो गया था. वहीं बालक राम बर्मन तैर कर अपनी जान बचाई थी.
बता दें कि SDRF की टीम में नरेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, अनुज कुमार, संजय सिंह, ईश्वर सिंह, रामपाल, जीतेन्द्र समेत एसडीईआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लाश को खोज निकाला.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS