: अनूपपुर मौत BREAKING: कुएं में गिरी युवती, शरीर पर जख्म के निशान, मौत से पसरा सन्नाटा
अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक युवती की पानी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लड़की कुएं में गिर गई थी, जिससे उसके शरीर में जख्म के निशान हैं. बताया जा रहा है कि पानी में डूबने से मौत हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
दरअसल, कोतवाली थाना अनूपपुर के बर्री गांव में विगत दो दिन पूर्व रात में अचानक दिशा-मैदान के लिए गई 19 वर्षीय युवती की कुएं में गिरने, चोट लगने और पानी में डूबने से मौत हो गई. परिजनों को लाश कुएं में मिली थी. शहडोल SEX रैकेट इनसाइड स्टोरी ! स्पा सेंटर में BJP नेताओं की अय्याशी, पार्टी की फजीहत और साख पर दाव, जिले ने छुपाया और प्रदेश ने बरपाया, जानिए अनूपपुर के गौतम और तिवारी की अनसुनी कहानी पुलिस ने कुएं से निकाली लाश आसपास के लोग और परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची. पुलिस ने लाश को निकाल लिया है. साथ ही शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. खाने खाने के बाद सो गई थी युवती बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना से 6 किमी दूर स्थित बर्री गांव में सत्या बैगा पिता रामलाल बैगा 19 मई की रात मां और परिजनों के साथ खाना-पीना खाने बाद अपनी मां उमा बैगा के साथ घर के छत में सोई हुई थी. अनूपपुर में MP-CG टाइम्स की खबर का असर ! रंगीन मिजाज BJP नेताओं की पार्टी से छुट्टी, खबर के बाद हटाए गए ‘गौतम’ और ‘तिवारी’, क्या शहडोल SEX रैकेट ले डूबा ? कुएं में मिली लाश 20 मई की सुबह सत्या के घर और आसपास ना होने पर परिजनों ने खोजबीन की. कहीं पता नहीं चल सका. 21 मई रविवार की सुबह रामप्रसाद बैगा का पुत्र दुर्गेश बैगा घर के पीछे स्थित जगत विहीन कुएं में ब्रश करने गया, जो पानी निकालते समय कुएं के अंदर सत्या बैगा का शव को देखा. पानी में मृत स्थिति में लाश दिख रही थी. अलग-अलग एंगल से तहकीकात बता दें कि पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है. बताया जा रहा है कि इस मामले में कुछ और खुलासे होने के आसार हैं. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल तहकीकात जारी है. Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPSविज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन