: अनूपपुर CORONA BREAKING: रविवार को मिले 31 कोरोना मरीज, देखिए कहाँ कितने संक्रमित
अनूपपुर। अनूपपुर जिले में महीने भर बाद कोरोना ने फिर दस्तक दी है. रविवार को यहां 31 नये संक्रमितों मिलने से प्रशासन सकते में हैं. अब जिले में संक्रमितों की संख्या 48 हो गई हैं। सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि लगातार कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ रही हैं रविवार को 880 लोगो की जांच में 31 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं।
उन्होंने बताया कि सभी का स्वास्थ्य सामान्य है जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। आज मिले संक्रमित के परिवार की जांच सोमवार को कराई जायेंगी। 31 नये संक्रमितों के मिलने के बाद अबतक संक्रमितों व्यक्तियों की संख्या 9322 हो गई है। वहीं नये संक्रमितों के मिलने के बाद अब जांच की संख्या बढ़ाई गई है।
अनूपपुर में क्या है कोरोना का हाल ? जिले में कितने मरीज, कितने टेस्टिंग सेंटर, कितने कोविड सेंटर और कितने बेड, जानिए MP-CG टाइम्स से क्या बोले CMHO ?
आज मिले संक्रमितों में अनूपपुर के वार्ड नं.9, ग्राम डिडवापानी, अमलाई, खोली में 1-1 एवं चचाई 6, जैतहरी के ग्राम खूटाटोला में 1, पुष्पराजगढ़ में IGNTU अमरकंटक में 2, कोतमा के वार्ड नं. 3 में 2 वार्ड नं. 7 में 3 वार्ड नं.4 में 1, कोतमा स्टेट बैंक एवं नगर में 1-1 राजनगर में 4, हरद रेल्वे कालोनी में 4,भालूमाड़ा में 1 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
कोरोना के बढ़ते प्रकरण को देखते हुए कलेक्टर सोनिया मीना ने नगरीय निकाय एवं ब्लॉक स्तरीय किल कोरोना सर्वे दल गठित कर घर-घर जाकर लक्षण एवं बिना लक्षण वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने व लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों को होम आइसोलेट करने के साथ ही ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर की मॉनिटरिंग अनुसार मेडिकल किट का प्रदाय करने एवं ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत भवन को कोरेनटाइन, आइसोलेशन केंद्र के रूप में तैयार कर बिजली पानी अन्य आवश्यक सुविधा और खाने की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए हैं।
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन