मध्यप्रदेश

कलेक्टर-CEO ने सुनीं जनता की गुहार: साप्ताहिक जनसुनवाई में 47 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन, पुष्पराजगढ़ की परेशानियां भी रहीं पटल पर…

अनूपपुर: आम जन की समस्याओं के निराकरण के तहत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई में 47 लोगों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, डिप्टी कलेक्टर दीपक पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को सुनीं और उनके आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की।

अनूपपुर कलेक्टर क्यों हुए नाराज ? राजस्व वसूली और लंबित प्रकरणों की कर रहे थे समीक्षा, तभी इस वजह से जताई नाराजगी, जानिए पूरा मामला ?

उल्लेखनीय है कि आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को राज्य शासन के दिशानिर्देशानुसार कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें जिलेभर के लोग अपनी समस्याओं को आवेदन के साथ प्रस्तुत करते हैं। जनसुनवाई में मौके पर ही कार्रवाई होने से आम जनों में सुनवाई के प्रति भरोसा कायम हुआ है।

अनूपपुर कांग्रेस में अंतर्कलह! नेता प्रतिपक्ष गोविंद के सामने MLA सुनील सराफ के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे, देखिए VIDEO

आज जनसुनवाई में ग्राम धिरौल तहसील अनूपपुर की वृद्ध महिला कान्ती पटेल ने पुत्र द्वारा परेशान करने एवं भरण-पोषण दिलाए जाने, वार्ड नं. 07 ग्राम भालूगड़ार थाना बिजुरी की निर्मला कुमारी ने स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर हाई स्कूल बिजुरी द्वारा टीसी एवं रिजल्ट नही दिए जाने की सुनवाई हुई।

अनूपपुर में क्राइम या क्रिमिनल बेलगाम ? कहीं गैंग रेप, कहीं दिनदहाड़े कत्ल, कहीं गैंगरेप के बाद सुसाइड, दर्द से कराह रही थी पीड़िता, दरिंदे बारी-बारी से लूटते रहे इज्जत

साथ ही वार्ड नं. 07 नगरपालिका परिषद पसान के के. नागबाबू ने समग्र पोर्टल पर परिवार आईडी अनुमोदन किए जाने, ग्राम केल्हौरी थाना चचाई के प्रानू बैगा ने प्रधानमंत्री संबल योजना में अपात्र कर देने, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़री के सरपंच ने नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने और नया आंगनबाड़ी भवन निर्माण कराए जाने की मांग भी सुनी गई।

अनूपपुर पुलिस की शर्मनाक हरकत! निर्दोष बेटे को उसी की मां का हत्यारा बताया, उम्रकैद की सजा भी दिलवा दी, जानिए पुलिस की साजिश से कैसे उठा पर्दा

इसके साथ ही शा.उ.मा.वि. बम्हनी के सेवानिवृत्त शिक्षक श्री चन्द्रशेखर पटेल ने नियुक्ति दिनांक से नियमित वेतनमान प्रदान करने के संबंध में, वार्ड क्र. 8 आदर्श मार्ग अनूपपुर के मो. तकी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्र किए जाने सहित 47 आवेदन प्रस्तुत किए गए।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button