अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर कलेक्टर इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. लापरवाह अधिकारियों पर अपने एक्शन का कहर बरपा रहे हैं. लापरवाह अधिकारियों को धड़ाधड़ निलंबित कर रहे हैं. इसी बीच आज कलेक्टर आशीष वशिष्ठ पुष्पराजगढ़ के दौरे पर थे, जहां वे प्राथमिक विद्यालय गुड़ाडोंगरी पहुंचेय इस दौरान उन्हें स्कूल में कमियों की भरमार दिखी. ऐसे में कलेक्टर ने लापरवाह अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है.
पुष्पराजगढ़ में ‘भांजियों’ पर सिस्टम की मार: कन्या छात्रावास में 2 साल से लटका ताला, कई छात्राओं ने छोड़ी पढ़ाई, अधर में आदिवासी बेटियों का भविष्य @ChouhanShivraj @collectorapr @schooledump @Indersinghsjp @AshishV34702938https://t.co/D5ECPpVcoi
— MP-CG टाइम्स (@mpcgtimes) March 15, 2023
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने प्राथमिक विद्यालय गुड़ाडोंगरी के अवलोकन में कमियां मिलने पर सर्व शिक्षा अभियान के पुष्पराजगढ़ के विकासखंड स्रोत समन्वयक (बीआरसीसी) को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए. साथ ही सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक के निलंबन का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजे जाने के निर्देश दिए.
दरअसल, कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामों के भ्रमण के दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय गुड़ाडोंगरी का अवलोकन किया. जहां बच्चों के पेयजल हेतु बनाए गए प्लेटफार्म टूटा हुआ और खराब हालत में मिला, जिसके कारण बच्चों को पेयजल की उपलब्धता सुलभ नहीं है, स्कूल में अध्यनरत छात्रों ने कलेक्टर के पूछे जाने पर बताया कि उन्हें मॉडलर एजुकेशन किट का वितरण भी नहीं किया गया है.
बच्चों ने पूछे जाने पर बताया कि मध्यान भोजन भी नहीं दिया गया है, जिससे अव्यवस्था देखकर कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने नाराजगी व्यक्त की. मौके पर बीआरसी से पूछताछ करने वह डीपीसी से जानकारी लेने पर लापरवाही परिलक्षित हुई. उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के पुष्पराजगढ़ के विकासखंड स्रोत समन्वयक (बीआरसीसी) को तत्काल निलंबित करने व सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक के निलंबन का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजे जाने के निर्देश दिए गए.