
अमरकंटक। अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. भेजरी बस स्टैंड में तेज रफ्तार एचपी गैस से लोड वाहन ने एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर करीब 3 बजे की है. भेजरी गोदाम से एचपी गैस की गाड़ी गैस लेकर राजेंद्रग्राम के लिए निकली थी. इसी दौरान बस स्टैंड के पास महिला रोड क्रॉस कर रही थी, तभी एचपी गैस लोड ट्रक ने 60 वर्षीय महिला केकरहिन भेजरी निवासी को टक्कर मार दी. महिला के सिर पर गाड़ी चढ़ने से ज्यादा ब्लड बह गया. जिस कारण उसने घटना स्थल पर ही तम तोड़ दिया. सड़क भी खून से लाल हो गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद अमरकंटक पुलिस मौके पर पहुंची. बावजूद उसके एक घंटे तक महिला का शव रीवा अमरकंटक रोड पर पड़ा रहा. महिला शव ले जाने के लिए कोई प्रशासनिक साधन भी नहीं मिला. इस तरह की दयनीय स्थिति है. हालांकि पुलिस ने घटना के बाद वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.