राजेंद्रग्राम। अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के दिन बूंदी खाने से 60 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गई. जिससे वो बीमार हो गई है. आशंका जताई जा रही है कि छात्राओं को गुणवत्ताविहीन बूंदी बांटी गई. यही वजह से है खाने के बाद उल्टी दस्त शुरू हो गया. आनन-फानन में बच्चों के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन यह जांच का विषय है कि आखिर गुणवत्ताविहीन बूंदी बंटवाने के पीछे किसका हाथ है.
जानकारी के मुताबिक राजेन्द्रग्राम के कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ में 200 सीटर छात्रावास में 436 छात्राएं परिसर में रहकर पढ़ाई कर रही है. अधीक्षिका सुनैना परस्ते के मुताबिक 26 जनवरी को सुबह 2 किलोमीटर प्रभात फेरी कर खेल मैदान पहुंचे, जहां बच्चों ने सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया गया.
इसके बाद खेल मैदान में भी बच्चियों ने बूंदी बांटे गए, उसे खाने के बाद सभी 2 बजे कन्या परिसर वापस लौट आए. परिसर पहुंचते ही कुछ बच्चियों को उल्टी दस्त होने शुरू हो गए. इस तरह एक-एक कर 60 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई.
अधीक्षिका सुनैना परस्ते ने तुरंत 108 को सूचना की, लेकिन वो भी समय से उपलब्ध नहीं पाया. जिस कारण आनन-फानन में बच्चियों को प्राइवेट वाहन से हॉस्पिटल लाया गया. जिनका इलाज चल रहा है.
छात्राओं से पूछने पर बताया कि बूंदी हमें नुकसान किया है. जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि खराब तेल से या 3, 4 दिन पहले की बनी बूंदी बांटी गई है. जिस वजह से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गई. डॉ. आर एस श्याम ने बताया कि बच्चों को फूड प्वाइजनिंग हुआ है. सभी का इलाज चल रहा है.