अनूपपुरवासियों भक्तिमय होने हो जाओ तैयार: प्रेम भूषण महाराज 18 नवंबर से सुनाएंगे राम कथा, जानिए कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
Anuppur 18 November Prem Bhushan Maharaj Ram Katha: श्री राम सेवा समिति द्वारा अनूपपुर जिला मुख्यालय के अमरकंटक रोड पर चंदास नदी के पास नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 18 नवंबर से कलश यात्रा के साथ होगी। 18 नवंबर को कलश यात्रा में 5100 महिलाएं भाग लेंगी।
प्रेम भूषण दास जी महाराज कथा सुनाएंगे
कलश यात्रा सुबह 11 बजे जैतहरी रोड शिव मंदिर टीपान नदी तुलसी कॉलेज के पास एकत्रित होकर शुरू होगी और चंदास नदी पर समाप्त होगी। कलश यात्रा में पुरुष पीले कुर्ते और महिलाएं पीली धोती पहनेंगी। 19 से 27 नवंबर तक दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक प्रेम भूषण दास जी महाराज के मुख से जिले के लोगों को राम कथा सुनाई जाएगी।
भगवान राम के इन प्रसंगों को नौ दिनों में सुनाया जाएगा
जिसमें 19 नवंबर को श्री राम कथा महिमा, 20 को शिव-पार्वती विवाह महोत्सव, 21 को भगवान के अवतार के कारण, प्राकट्य महोत्सव, 22 को बाल लीला व अहिल्या उद्धार, 23 को धनुष भंग व श्री सीता राम विवाह महोत्सव, 24 को वन क्षेत्र की मंगल यात्रा, केवट प्रेम, 25 को भगवान का 14वां निवास भारती जी का प्रेम, 26 को शबरी प्रेम, नवधा भक्ति व हनुमान जी से मिलन तथा 27 नवंबर को सुंदरकांड व श्री राम राज्याभिषेक का आयोजन किया जाएगा।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS