रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल का दिन बड़ा होने वाला है. कल छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले बड़ा इतिहास बनने वाला है. चुनाव को महज कुछ ही महीने बाकी हैं, ऐसे में कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है. 4 मंत्रियों के इस्तीफे की कहानी बुनी जा रही है. भूपेश कैबिनेट में बड़ा फेरबदल होने की आशंका जताई जा रही है. इसमें मंत्री सिंहदेव को भी उर्जा विभाग मिलने के आसार हैं, जबकि शिक्षा मंत्री टेकाम के इस्तीफे के बाद उनकी जगह मरकाम को मंत्रा बनाया जा सकता है.
मंत्री सिंहदेव को ऊर्जा विभाग की कमान
दरअसल, कल भूपेश कैबिनेट में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. सांसद दीपक बैज को पीसीसी चीफ बनाए जाने के बाद मोहन मरकाम को कल राजभवन में सुबह 11.30 बजे मंत्री पद की शपक्ष दिलाई जाएगी. इसे लेकर राजभवन में तैयारियां शुरू हो चुकी है. मोहन मरकाम के मंत्री बनने के साथ ही मंत्रियों के विभागों में फेरबदल हो सकता है. उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को ऊर्जा विभाग मिल सकता है.
क्या बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ?
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस्तीफा और मंत्रीमंडल में फेरबदल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रेम साय सिंह टेकाम जी का इस्तीफा मंजूर किया गया है. कल मोहन मरकाम मंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं बघेल ने कहा कि भाजपा वाले अपने आप को गीला होने से बचाएं, दूसरों के घर पर छाता तानने की कोशिश न करें.
बदलाव से 2023 में मिलेगा लाभ- भूपेश बघेल
वहीं बघेल ने आगे मंत्रीमंडल में बदलावों को लेकर कहा कि अब मंत्री बनाए गए हैं तो जाहिर है की फेरबदल होंगे. वहीं 2023 चुनाव में इन बदलावों के असर के सवाल पर बघेल ने कहा कि बदलावों से काफी ज्यादा फर्क पड़ेगा और इसका लाभ भी 2023 में देखने को मिलेगा.
सीएम बघेल ने क्यों दी छाते की नसीहत ?
वहीं डॉ रमन सिंह के 100 दिन का उपमुख्यमंत्री बनाकर बड़ा झुनझुना पकड़ाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि रमन सिंह पहले अपनी देखें. उनके सीनियर्स के साथ जो मिनिस्टर रहे, उनकी स्थिति क्या है ये देखें. बृजमोहन अग्रवाल, प्रेम प्रकाश पांडे और अजय चंद्राकर की स्थिति क्या है, वो पहले देख लें, कई कमेटियों में उनका नाम नहीं है. पहले ये अपना घर देख लें.
कौन-कौन बनाए जा सकते हैं मंत्री ?
भूपेश कैबिनेट से मंत्री अनिला भेड़िया, कवासी लखमा और रुद्र गुरु की छुट्टी हो सकती है. इनकी जगह कांग्रेस ने नए चेहरे खोज लिए हैं, जिनमें से पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और सीनियर विधायक धनेन्द्र साहू को मंत्री बनाए जाने की सुगबुगाहट है.
कल कोंडागांव विधायक श्री मोहन मरकाम जी मंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
भाजपा वाले अपने आप को गीला होने से बचाएँ, दूसरों के घर पर छाता तानने की कोशिश न करें। pic.twitter.com/U3DRSvb0KE
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 13, 2023
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS