cylinders for Rs 500 in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर दौरे से पहले सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से मांग की है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार को छत्तीसगढ़ को जीएसटी मुआवजे की राशि देनी चाहिए. रायपुर में कार्गो एयरपोर्ट की सुविधा और कोयला रॉयल्टी का बकाया दें.
वहीं, अमित शाह के दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उनके सरकारी कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं है. अमित शाह संगठन के काम से आएंगे. इसका मतलब है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा का संगठन खत्म हो गया है.
महाराष्ट्र की सियासत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बीजेपी वॉशिंग मशीन से धुल चुकी है. अब उन्हें डिप्टी सीएम और मंत्री बनाया गया है. वहीं, सीएम भूपेश बघेल ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल को छत्तीसगढ़ के बारे में नहीं पता. केजरीवाल ने कृषि, अनुसूचित जाति और जनजाति पर कुछ नहीं कहा. केजरीवाल सिर्फ राजनीति करते हैं.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ₹500 में सिलेंडर देने का वादा कर सकती है. सवाल के जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 2 राज्यों की कांग्रेस सरकार कम कीमत पर सिलेंडर दे रही है. कुछ घोषणाओं को मेनिफेस्टो के लिए भी सहेजना होगा. हालांकि, इस पर फैसला कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी लेगी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS