जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर में पशु तस्करी: 21 मवेशियों से भरा ट्रक पुलिस ने किया जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार, बाकी आरोपी फरार, ये है आरोपियों के नाम

Animal smuggling in MP Anuppur: मध्यप्रदेश के अनूपपुर के कोतमा पुलिस ने मवेशियों से भरा एक ट्रक जब्त किया है। पुलिस ने ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे 21 मवेशियों को मवेशी तस्करों से मुक्त कराया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की है।

कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह ने बताया कि चंगेरी लहसुई गांव से मवेशियों को लेकर आ रहे ट्रक की सूचना मिली थी। सूचना पर चंगेरी रेलवे अंडर ब्रिज के पास चेकिंग की गई। मवेशियों से भरे ट्रक को रोका गया और चालक से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने बताया कि वह निजामुद्दीन अहमद पुत्र मोबिन अहमद उम्र 42 वर्ष निवासी बारीपुर मूरतगंज थाना कोखराज जिला कौशांबी उत्तर प्रदेश है।

ट्रक में भरे थे मवेशी

ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 2400 में 21 मवेशी भरे जा रहे थे। वाहन मालिक ने बताया कि बल्लू खान ने लोड करने के लिए कहा था। लखन साहू निवासी गढ़ी और रामकुमार साहू निवासी चूल्हा ने मवेशियों को लहसुई गांव निवासी दुल्लू खान के बाड़े में एकत्र किया था।

अनूपपुर में मरीज की मौत, परिजनों का हंगामा: परिवार ने संजीवनी अस्पताल पर गलत इलाज का आरोप लगाया, प्रबंधन नहीं सौंप रहा था शव

ड्राइवर गिरफ्तार बाकी फरार

उन्होंने दुल्लू खान से संपर्क किया और मवेशियों को लोड करने के लिए कहा और मवेशियों को ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपी चालक निजामुद्दीन अहमद, बल्लू खान, दुल्लू खान, लखन साहू और रामकुमार साहू के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। चालक के अलावा सभी आरोपी फरार हैं।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button