ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

श्रीकृष्ण की भक्ति से नाराज शौहर ने दिया तीन तलाक: अब शहनाज ने बचपन के दोस्त की शादी, आश्रम में लिए सात फेरे

married childhood friend after triple talaq: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक मुस्लिम महिला को उसकी श्रीकृष्ण भक्ति से नाराज पति और ससुराल वालों ने घर से बाहर निकाल दिया. पति ने भी उसे तलाक दे दिया. जिसके बाद महिला शहनाज ने मढ़ीनाथ स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम में अपने बचपन के दोस्त पवन के साथ अग्नि को साक्षी मानकर हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार सात फेरे ले लिए. अब अपने बचपन के दोस्त को पति मानकर नए जीवन की शुरुआत करेगी. शहनाज और पवन ने पुलिस सुरक्षा की मांग भी की है.

24 साल की उम्र में बना करोड़पति: 14 साल में पिता को खोया और 18 की उम्र में छोड़ी पढ़ाई, पढ़िए सक्सेस स्टोरी

दरअसल फरीदपुर के ढाहरी गांव की रहने वाली शहनाज की शादी 2018 में हुई थी. मिश्रित आबादी वाला गांव होने के कारण शहनाज बचपन से ही हिंदुओं के धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेती थी. इस दौरान शहनाज की आस्था भगवान कृष्ण के प्रति बढ़ गई. शादी के बाद भी शहनाज भगवान कृष्ण की पूजा करती थी.

जलती चिता से शव उठा ले गई पुलिस: रवि से तलाक लेकर कृष्णा की हुई थी सविता, दूसरी शादी के बाद भी नहीं मिला प्यार, पति ने कर दी हत्या

ससुराल वालों और पति ने कई बार इसका विरोध किया. जिसके बाद दो महीने बाद पति ने शहनाज को भगवान कृष्ण की पूजा करते हुए देख लिया. इससे नाराज होकर उसने उसे तीन तलाक दे दिया. उसने अपने पति और ससुराल वालों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उसे घर से निकाल दिया.

मुस्लिम लड़की से शादी करने पर 11 हजार इनाम ! हिंदू परिवार मुस्लिम लड़कियों को भी करें स्वीकार, हिन्दू धर्म सेना ने किया ऐलान

इसके बाद शहनाज अपने मायके में रहने लगी. अपने ननिहाल में रहने के दौरान उसकी मुलाकात गांव के ही अपने बचपन के दोस्त पवन से हुई. पवन और शहनाज सोमवार को मढ़ीनाथ स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचे. यहां शुद्धिकरण के बाद हिंदू रीति-रिवाज से शाहनाज की शादी हुई. दोनों ने सात फेरे लेकर साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. पंडित केके शंखधर ने दोनों की शादी कराई. शहनाज और पवन ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है.

Show More
Back to top button