Logo
Breaking News Exclusive
खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां पार्किंग को लेकर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में बदला, वायरल वीडियो ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, जिस मंदिर में शादी की, उसी पेड़ से एक ही फंदे पर लटके मिले, रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते थे युवक के पैरों के चीथड़े उड़े, मौके पर ही मौत, बाइक भी जलकर खाक 7 साल के बच्चे की मौत, 14 साल के नाबालिग ने की फायरिंग 60वें जन्मदिन पर सितारों ने लुटाया प्यार, पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को मिलेगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का तोहफा 21 करोड़ फीस और रवैये पर प्रोड्यूसर भड़के; बोले– लीगल एक्शन लेंगे ‘तू मुझे धोखा दे रही है’ कहकर झगड़ा-करता था, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव 2 लोगों की मौत, हाईवे पर चक्काजाम, आरोपी गिरफ्तार, BJP ने किया निष्कासित महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर देता रहा धमकी, एसपी से की लिखित शिकायत खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां पार्किंग को लेकर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में बदला, वायरल वीडियो ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, जिस मंदिर में शादी की, उसी पेड़ से एक ही फंदे पर लटके मिले, रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते थे युवक के पैरों के चीथड़े उड़े, मौके पर ही मौत, बाइक भी जलकर खाक 7 साल के बच्चे की मौत, 14 साल के नाबालिग ने की फायरिंग 60वें जन्मदिन पर सितारों ने लुटाया प्यार, पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को मिलेगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का तोहफा 21 करोड़ फीस और रवैये पर प्रोड्यूसर भड़के; बोले– लीगल एक्शन लेंगे ‘तू मुझे धोखा दे रही है’ कहकर झगड़ा-करता था, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव 2 लोगों की मौत, हाईवे पर चक्काजाम, आरोपी गिरफ्तार, BJP ने किया निष्कासित महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर देता रहा धमकी, एसपी से की लिखित शिकायत

: अमरकंटक रेप ब्रेकिंग: बर्फानी आश्रम के संरक्षक लक्ष्मण दास बालयोगी पर कुकर्म के इल्जाम, 5 साल तक दुष्कर्म, किसी को बताई तो जान से मार दूंगा, FIR दर्ज

MP CG Times / Fri, Oct 14, 2022

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मां नर्मदा की पावन धरा को कलंकित करने की खबर सामने आई है. बर्फानी आश्रम के बाबा लक्ष्मण बालयोगी पर रेप करने के संगीन आरोप लगे हैं. पीड़िता ने इसकी शिकायत अमरकंटक थाने में दर्ज कराई है. इस FIR में 376, जान से मारने की धमकी देने समेत कई संगीन आरोप लगाए हैं.

चिमनी की लौ पर अंधकार की चमक: पुष्पराजगढ़ में बॉक्साइट से बेहिसाब दौलत लूटे, बेतहाशा बढ़ा सरकारी राजस्व, बस बैगाओं को मिला झुनझुना, बेबस बच्चे कह रहे लाइट लगा दो शिवराज मामा

पीड़िता का आरोप है कि बालयोगी ने आश्रम में काम के दौरान अपने कमरे में बुलाया, जहां उसके साथ कुकर्म की. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं पीड़िता ने कहा कि उसे और उसके बच्चों को जान का खतरा है. पीड़िता ने बताया कि वो डिंडौरी जिले से काम करने आई थी, उनके पति का स्वर्गवास हो गया था, जिसके बाद परिवार को चलाने के लिए आश्रम में मजदूरी करने आई थी. जहां बालयोगी ने उसके साथ गंदी करतूत की. इसके बाद ये सिलसिला चलता रहा.

करप्शन का गढ़ बना पुष्पराजगढ़: सीमेंट-रेत नहीं मिट्टी मिक्स कर बन गया 15 लाख का पुल, इंजीनियर लापता, जिम्मेदार मिलकर लगा रहे सरकारी खजाने को चूना, देखिए VIDEO

पीड़िता ने बताया कि बालयोगी बाबा उसे बर्फानी आश्रम से 40 किलो मीटर दूर रखा है, जहां कभी कपड़े और कभी कुछ पैसे देता है. मुंह खोलने पर जान से मार दूंगा, ऐसी धमकी देता है. इन सबसे थक हारकर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

पुष्पराजगढ़ में हाथियों का आतंक: राजेंद्रग्राम में 2 हाथियों के दल ने 2 ग्रामीणों के तोड़े आशियाने, दहशत में जीने को मजबूर हैं लोग

इस मामले में MPCG टाइम्स ने अमरकंटक थाने में पदस्थ ASI और थाना प्रभारी विशाखा उर्वेदी से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आश्रम में महिला काम करती थी, उसी दौरान बाबा पर रेप करने का आरोप लगा है. महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. महिला से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

पुष्पराजगढ़ में आ हाथी मुझे मार: हाथियों के दल ने फिर मचाया आतंक, शराब के नशे में पत्थर मार रहा था शख्स, पलटकर गजराज ने कुचला

2018 में कोतमा विधानसभा से भी निर्दलीय चुनाव लड़ा था. पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग और वर्तमान में मज़दूर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष है. राष्ट्रीय मजदूर संघ का अध्यक्ष है. बता दें कि इसके पहले भी बालयोगी अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे. उन्होंने अमरकंटक तीर्थ स्थल पर महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास बाल योगी ने सोशल मीडिया पर वर्ग विशेष को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद अमरकंटक में नाराज लोगों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया था.

ब्लास्ट से दहल रहा पुष्पराजगढ़: हैवी ब्लास्टिंग से पानी टंकी में आई दरारें, रोजाना धरती का सीना चीर रहे क्रेशर, आंख में पट्टी बांध बैठा प्रशासन, कहीं सांठगांठ तो नहीं ?

कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और अमरकंटक में बर्फानी आश्रम के संरक्षक भी हैं. वहीं अमरकंटक में पार्षद चुनाव में अपने हाथ आजमा चुके हैं. कुछ दिन पहले लक्ष्मण दास बाल योगी ने फेसबुक पर वर्ग विशेष पर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद नाराज लोगों ने अमरकंटक में हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही बर्फानी आश्रम का घेराव कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है और लक्ष्मण दास बाल योगी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन