अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मां नर्मदा की पावन धरा को कलंकित करने की खबर सामने आई है. बर्फानी आश्रम के बाबा लक्ष्मण बालयोगी पर रेप करने के संगीन आरोप लगे हैं. पीड़िता ने इसकी शिकायत अमरकंटक थाने में दर्ज कराई है. इस FIR में 376, जान से मारने की धमकी देने समेत कई संगीन आरोप लगाए हैं.
पीड़िता का आरोप है कि बालयोगी ने आश्रम में काम के दौरान अपने कमरे में बुलाया, जहां उसके साथ कुकर्म की. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं पीड़िता ने कहा कि उसे और उसके बच्चों को जान का खतरा है.
पीड़िता ने बताया कि वो डिंडौरी जिले से काम करने आई थी, उनके पति का स्वर्गवास हो गया था, जिसके बाद परिवार को चलाने के लिए आश्रम में मजदूरी करने आई थी. जहां बालयोगी ने उसके साथ गंदी करतूत की. इसके बाद ये सिलसिला चलता रहा.
पीड़िता ने बताया कि बालयोगी बाबा उसे बर्फानी आश्रम से 40 किलो मीटर दूर रखा है, जहां कभी कपड़े और कभी कुछ पैसे देता है. मुंह खोलने पर जान से मार दूंगा, ऐसी धमकी देता है. इन सबसे थक हारकर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
इस मामले में MPCG टाइम्स ने अमरकंटक थाने में पदस्थ ASI और थाना प्रभारी विशाखा उर्वेदी से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आश्रम में महिला काम करती थी, उसी दौरान बाबा पर रेप करने का आरोप लगा है. महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. महिला से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
2018 में कोतमा विधानसभा से भी निर्दलीय चुनाव लड़ा था. पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग और वर्तमान में मज़दूर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष है. राष्ट्रीय मजदूर संघ का अध्यक्ष है.
बता दें कि इसके पहले भी बालयोगी अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे. उन्होंने अमरकंटक तीर्थ स्थल पर महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास बाल योगी ने सोशल मीडिया पर वर्ग विशेष को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद अमरकंटक में नाराज लोगों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया था.
कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और अमरकंटक में बर्फानी आश्रम के संरक्षक भी हैं. वहीं अमरकंटक में पार्षद चुनाव में अपने हाथ आजमा चुके हैं. कुछ दिन पहले लक्ष्मण दास बाल योगी ने फेसबुक पर वर्ग विशेष पर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद नाराज लोगों ने अमरकंटक में हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही बर्फानी आश्रम का घेराव कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है और लक्ष्मण दास बाल योगी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.