Sooryavanshi Box Office: सिनेमाघरों में छाई अक्षय-कैटरीना की ‘सूर्यवंशी’, जानिए कितने करोड़ रुपए कमाए ?
नई दिल्ली। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म सूर्यवंशी बीते शुक्रवार को रिलीज हुई थी. अपनी रिलीज के साथ ही सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. पहले दिन सूर्यवंशी ने करीब 26 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन में फिल्म ने कमाई के मामले में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
bollywood news: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दिसंबर में करेंगे शादी, सब्यसाची डिजाइन कर रहे कपड़े!
तीसरे दिन की बात करें तो अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म आज भी 25 से 28 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते लगाई गई पाबंदियों के चलते फिल्म करीब 2 साल से रिलीज का इंतजार कर रही थी. रोहित शेट्टी की फिल्म को आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज होने का जबरदस्त फायदा मिल रहा है.
अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को देशभर में 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म को दुनियाभर में 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में सिनेमाघरों पर लगी कुछ पाबंदियों के चलते फिल्म का कलेक्शन कम रहा है. हालांकि उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों में स्क्रीन पर रिलीज होने के कारण फिल्म को और अधिक लाभ मिलने की उम्मीद है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001