BREAKING: PM के बाद पूर्व CM की सुरक्षा में चूक, मंच पर चाकू लेकर पहुंचा शख्स, मची अफरा-तफरी, जय श्री राम के नारे भी लगाए
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी के बाद पूर्व सीएम की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सुरक्षा में चूक हुआ है. इस कार्यक्रम में एक शख्स चाकू लेकर रावत के मंच पर पहुंच गया. इस दौरान वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और नेताओं में अफरातफरी मच गई. उसे कार्यकर्ताओं ने आनन-फानन में पकड़ लिया और उससे चाकू छीन लिया.
दरअसल हरीश रावत बतौर मुख्य अतिथि एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. जनसभा के बाद अचानक उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति चाकू लेकर मंच पर चढ़ गया. हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उन्हें नीचे उतारा और चाकू अपने कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया.
उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर चाकू लहराने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत भी मौजूद थे.
बता दें कि यह मामला ऐसे समय सामने आया है, जब पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर पूरे देश में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि उस शख्स ने जय श्री राम के नारे भी लगाए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
- read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
- क्राइम की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक