15 IPS अफसरों का तबदला लिस्ट: लेडी सिंघम का भी ट्रांसफर, DGP की बेटी को खुफिया सुरक्षा, जानिए किसे मिली कौन सी कमान ?
ADG Intelligence Jaideep Prasad Has Been Made DG Lokayukta: मध्य प्रदेश सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। एडीजी इंटेलिजेंस जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त संगठन में प्रभारी पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। वहीं एडीजी इंटेलिजेंस के पद पर अभी किसी की पदस्थापना नहीं हुई है।
ADG Intelligence Jaideep Prasad Has Been Made DG Lokayukta: लोकायुक्त डीजी योगेश चौधरी की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग से वापस लेकर उन्हें एडीजी प्रबंधन पीएचक्यू पदस्थ किया गया है। आलोक रंजन के डीजी एनसीआरबी पदस्थ होने के बाद से यह पद रिक्त था।
ADG Intelligence Jaideep Prasad Has Been Made DG Lokayukta: रंजन स्पेशल डीजी प्रबंधन थे। इसी क्रम में डीजीपी सुधीर सक्सेना की बेटी और 2020 बैच की आईपीएस सोनाक्षी सक्सेना को डीसीपी (खुफिया एवं सुरक्षा) भोपाल पदस्थ किया गया है।
जयदीप प्रसाद चाहते थे बदलाव
ADG Intelligence Jaideep Prasad Has Been Made DG Lokayukta: गृह विभाग की ओर से जारी तबादला आदेश में एडीजी इंटेलिजेंस जयदीप प्रसाद की जगह किसी नए अफसर की पदस्थापना नहीं की गई है। सरकार एडीजी इंटेलिजेंस के पद पर नए अफसर की तलाश कर रही है।
सूत्रों का कहना है कि जयदीप प्रसाद एडीजी इंटेलिजेंस का पद छोड़ना चाहते थे, और सरकार ने उनकी बात मान ली। उन्हें लोकायुक्त संगठन प्रभारी पुलिस महानिदेशक के पद पर पदस्थ किया गया।
पिता के रिटायरमेंट से पहले भोपाल आईं आईपीएस बेटी
ADG Intelligence Jaideep Prasad Has Been Made DG Lokayukta: राज्य के पुलिस मुखिया और डीजीपी सुधीर सक्सेना नवंबर में रिटायर होने वाले हैं। इससे पहले राज्य सरकार ने उनकी आईपीएस बेटी सोनाक्षी सक्सेना को भोपाल में डीसीपी इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी के पद पर पदस्थ किया है।
ADG Intelligence Jaideep Prasad Has Been Made DG Lokayukta: इस बदलाव में श्रद्धा तिवारी डीसीपी जोन 2 शहरी पुलिस भोपाल को डीसीपी मुख्यालय शहरी पुलिस भोपाल और संजय कुमार अग्रवाल डीसीपी इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी शहरी पुलिस भोपाल को डीसीपी जोन 2 शहरी पुलिस भोपाल पदस्थ किया गया है।
सहायक पुलिस अधीक्षकों को नई जिम्मेदारी
जारी आदेश में जिलों में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत 2022 बैच के पांच आईपीएस अधिकारियों को अब फील्ड में पदस्थ किया गया है। इन्हें एसडीओपी, सीएसपी और डीएसपी स्तर पर जिलों में पदस्थ किया गया है। इसके अलावा 2020 बैच के अधिकारियों की फील्ड पोस्टिंग में भी बदलाव किया गया है।
लेडी सिंघम का भी तबादला
ADG Intelligence Jaideep Prasad Has Been Made DG Lokayukta: 2022 बैच की आईपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल का नाम भी तबादला सूची में है। उन्हें ग्वालियर से धार भेजा गया है। उन्हें धार के मनावर में एसडीओपी बनाया गया है। ग्वालियर में रहते हुए अनु बेनीवाल ने एक तेज तर्रार अधिकारी की छवि बनाई है।
हाल ही में वह तब चर्चा में आईं जब सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि आईपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल के पिता संजय बेनीवाल भी आईपीएस हैं और उन्होंने ईडब्ल्यूएस कोटे का लाभ लिया है। इसके बाद अनु बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर आईपीएस बनने के अपने संघर्ष की कहानी बताई।
देखिए लिस्ट- MP 15 IPS TRANSFER LIST
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS