![Janjgir Champa: जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला एक गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार Janjgir Champa: जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला एक गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार](https://i0.wp.com/spiderimg.amarujala.com/assets/images/2022/11/28/750x506/palsa-ka-garafata-ma-aarapa_1669614362.jpeg?fit=%2C&ssl=1)
![Janjgir Champa: जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला एक गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार पुलिस की गिरफ्त में आरोपी](https://i0.wp.com/spiderimg.amarujala.com/cdn-cgi/image/width%3D414%2Cheight%3D233%2Cfit%3Dcover%2Cf%3Dauto/assets/images/2022/11/28/750x506/palsa-ka-garafata-ma-aarapa_1669614362.jpeg?resize=414%2C233&ssl=1)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कोरबा के रहने वाले कवर उम्र 65 वर्ष निवासी चोर भट्टी गोपाल नगर ने कोरबा थाना जांजगीर सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके साथ पुरानी बस्ती आदिले चौक कोरबा के रहने वाले कृष्णा सोनवानी उम्र 38 वर्ष के द्वारा दस्तावेजों में कूट रचना कर 27 लाख का बैंक से लोन लिया है। जिसके बाद अब ईएमआई नहीं भरे जाने पर बैंक के द्वारा नोटिस दिया गया। जिसके बाद यह खुलासा हुआ है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी कृष्णा सोनी के खिलाफ जांजगीर सिटी कोतवाली थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को जिला कोरबा के पुरानी बस्ती से गिरफ्तार किया गया और पूछताछ की गई है। आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया गया है। आरोपी पर धारा 420,467,468 471,120 पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।