छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में DEO के ठिकानों पर ACB का छापा: टीआर साहू से पूछताछ, जानिए किस मामले में कमीशनखोरी की शिकायत पर एक्शन ?

ACB Raid On DEO Locations In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और कवर्धा जिले में एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने छापेमारी की। टीम ने सुबह 6:45 बजे बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी के कई ठिकानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर विभागीय कार्यों में कमीशनखोरी की शिकायतों की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है।

ACB Raid On DEO Locations In Chhattisgarh: एसीबी ने इस बार स्थानीय पुलिस की मदद नहीं ली। इसलिए किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। एसीबी की टीम सिर्फ एक गाड़ी में बारिश के बीच नूतन कॉलोनी स्थित डीईओ टीआर साहू के आवास पर पहुंची। जिस समय टीम ने छापेमारी की, उस समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे।

डीईओ साहू गहरी नींद में थे

ACB Raid On DEO Locations In Chhattisgarh: एसीबी की टीम रात करीब 2:30 बजे छापेमारी के लिए निकली। उन्होंने उनके सरकारी आवास के साथ ही निजी आवास पर भी एक साथ छापेमारी की। सुबह जब टीम पहुंची, तो डीईओ साहू गहरी नींद में थे।

बिलासपुर-कवर्धा में एक साथ छापेमारी

ACB Raid On DEO Locations In Chhattisgarh: एसीबी की टीम ने बिलासपुर के साथ कवर्धा में उनके निजी आवास पर भी छापेमारी की। साहू कवर्धा के रहने वाले हैं। यहां श्याम नगर कॉलोनी में उनका निजी मकान है। एसीबी की टीम जब कार्रवाई करने पहुंची तो उनकी पत्नी ने दरवाजा खोला।

चेहरा छिपाते नजर आए डीईओ टीआर साहू

ACB Raid On DEO Locations In Chhattisgarh: कार्रवाई के दौरान एसीबी की टीम डीईओ टीआर साहू को उनके सरकारी आवास से जिला शिक्षा कार्यालय भी ले गई, जहां विभागीय दस्तावेजों की जांच की गई और अधिकारी से पूछताछ की गई। इस दौरान डीईओ साहू मीडिया के सामने रूमाल से अपना चेहरा छिपाते नजर आए। हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।

एसीबी अधिकारी बोले-कार्रवाई जारी

ACB Raid On DEO Locations In Chhattisgarh: जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जांच के बाद एसीबी की टीम रवाना हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जांच अभी जारी है। दस्तावेजों और रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ट्रांसफर-पोस्टिंग में कमीशनखोरी की शिकायत

ACB Raid On DEO Locations In Chhattisgarh: एसीबी सूत्रों ने बताया कि डीईओ टीआर साहू के खिलाफ विभाग में शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के साथ ही विभागीय खरीद और निर्माण कार्यों में कमीशनखोरी की शिकायतें मिली थीं।

ACB Raid On DEO Locations In Chhattisgarh: शिकायतों की जांच के दौरान एसीबी ने उनकी चल-अचल संपत्ति की जानकारी जुटाई। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर छापेमारी की गई।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button