अमरकंटक-पेंड्रा। गौरेला पेंड्रा मरवाही में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. बस में 65 से 70 यात्री सवार थे, जिनमें से 16 श्रद्धालु घायल हुए हैं. खबर है कि अमरकंटक से लौटते समय बंजारी घाट पर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा बिलासपुर-पेंड्रा मार्ग पर बंजारी घाट पर हुआ. इस हादसे से चीख-पुकार मच गई थी.
बताया जा रहा है कि यात्री अमरकंटक से खैरागढ़ के लिए लौट रहे थे, तभी बस का ब्रेक फेल हो गया और तेज रफ्तार बस पटरी से उतर गई. इससे घाट में पलट गई. घटना के बाद गौरेला पुलिस और बेलगहना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार श्रद्धालु राजनांदगांव से अमरकंटक बस से गए थे. मां नर्मदा दर्शन कर वापस लौट रहे थे. तभी बस बिलासपुर-पेंड्रा मार्ग पर बंजारी घाट के समीप घाट में पलट गई. हादसे की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस और बेलगहना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. जहां इलाज जारी है.
खलिहान में खौफनाक मौत: धान की रखवाली कर रहे किसान पति-पत्नी जिंदा जले, आग की लपटें निगल गई जिंदगी…
बता दें कि इस हादसे में कई लोगों को गहरे जख्म हैं, जिससे लोगों का बुराहाल है. वहीं बस के परखच्चे उड़ गए हैं. कांच तोड़कर यात्री बाहर निकलें हैं, जिससे लोगों ने अपनी जान बचाई. इस घाट में अक्सर हादसे होे रहते हैं, लेकिन जिम्मेदार कुछ ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं, जिससे लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001