MP में 9 IAS अफसरों के तबादले: अनुपम राजन प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा बने, श्रीमन शुक्ला अब शहडोल कमिश्नर
9 IAS officers transferred in MP: मध्यप्रदेश में 10 दिन के भीतर एक बार फिर 9 IAS अफसरों का तबादला हुआ है। रक्षाबंधन के बाद जारी इस तबादला सूची में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की राज्य सरकार में वापसी हुई है। उन्हें एक बार फिर प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा बनाया है। इसके साथ ही वे उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग के भी प्रमुख सचिव होंगे।
प्रमुख सचिव उद्यानकी और खाद्य प्रसंस्करण सुखवीर सिंह को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया है। श्रीमन शुक्ल शहडोल संभाग के कमिश्नर बनाए गए हैं। इससे पहले दस अगस्त को आधी रात के बाद 47 IAS और IPS के तबादले किए गए थे।
अवि प्रसाद बने मनरेगा CEO, चैतन्य एमडी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन
शिवराज सरकार में दमोह कलेक्टर के पद से हटाने के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार गारंटी परिषद की जिम्मेदारी निभा रहे एस कृष्ण चैतन्य को मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है। वहीं, कटनी कलेक्टर के पद से हटाकर मंत्रालय में पदस्थ किए गए अवि प्रसाद को CEO रोजगार गारंटी परिषद के पद पर पदस्थ किया है।
हरदा हादसे के बाद हटे ऋषि गर्ग की फिर बदली पोस्टिंग
हरदा हादसे के बाद कलेक्टर के पद से हटाए गए ऋषि गर्ग को मोहन सरकार ने उप सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के पद से हटाते हुए अब राज्य योजना आयोग का सदस्य सचिव और आर्थिक और सांख्यिकी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। ऋषि गर्ग को 7 फरवरी को हरदा की अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद हटाया गया था।
शहडोल में कमिश्नर पदस्थ, चंबल में बाकी
दस दिन पहले चंबल संभागायुक्त संजीव झा को सरकार ने हटा दिया था। उनकी जगह ग्वालियर संभागायुक्त मनोज खत्री को चंबल संभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अतिरिक्त प्रभार वाले शहडोल संभाग में श्रीमन शुक्ल की पोस्टिंग की गई है। वे संभागायुक्त बनाए गए हैं। उनके जॉइन करने के बाद रीवा संभागायुक्त बीएस जामोद शहडोल संभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
मंत्री से पटरी नहीं बैठने पर हटे खाद्य आयुक्त
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आयुक्त रवीन्द्र सिंह को मंत्रालय में सचिव बनाया गया है। रवीन्द्र सिंह का विभाग तय नहीं हैं। माना जा रहा है कि उन्हें मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ पटरी नहीं बैठने के चलते बदला गया है।
सिबि चक्रवर्ती एम खाद्य विभाग के कमिश्नर
भोपाल मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी रहे सिबि चक्रवर्ती एम. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आयुक्त सह-सचिव बनाए गए हैं। वहीं, वाणिज्यिक कर विभाग के प्रमुख सचिव अमित राठौर को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। वाणिज्यिक कर विभाग और कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार राठौर के पास रहेगा।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS